scorecardresearch
 

Shilpa Shetty proud of Shamita Shetty: बहन 'टुंकी' पर है शिल्पा शेट्टी को गर्व, बोलीं- शमिता मेरे लिए बिग बॉस की विनर

फिल्ममेकर करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस ओटीटी' का 18 सिंतबर को ग्रैंड फिनाले है. शनिवार को इस शो से हमें एक विजेता मिल जाएगा. कुछ ही घंटों में एक विनर हमारे सामने होगा. इस समय टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है. इसमें से खासकर शमिता शेट्टी की बात की जाए तो शो के पहले दिन से ही वह सुर्खियों में आई हुई हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा ने किया शमिता का सपोर्ट
  • फैन्स से की शमिता को वोट करने की अपील
  • शेयर किया शमिता की जर्नी का वीडियो

फिल्ममेकर करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस ओटीटी' का 18 सिंतबर को ग्रैंड फिनाले है. शनिवार को इस शो से हमें एक विजेता मिल जाएगा. कुछ ही घंटों में एक विनर हमारे सामने होगा. इस समय टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है. इसमें से खासकर शमिता शेट्टी की बात की जाए तो शो के पहले दिन से ही वह सुर्खियों में आई हुई हैं. राकेश संग इनका रोमांस और दिव्या संग इनकी नोकझोंक काफी दमदार नजर आई. शमिता ने कई वजहों के कारण शो में बज बनाए रखा है. 

फैन्स और फॉलोअर्स शमिता शेट्टी को जिताने में लगे हैं. लगातार वोट कर रहे हैं. शमिता शेट्टी की बहन शिल्पा शेट्टी ने भी फैन्स से अपील की है कि वह उनकी 'टुंकी' को 'बिग बॉस ओटीटी' की विजेता बनाएं. शिल्पा को शमिता पर गर्व है. शमिता की जर्नी को शेयर करते हुए शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्हें वोट करने की फैन्स से गुजारिश की है. 

शिल्पा ने शेयर किया वीडियो
वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, "मेरी टुंकी टॉप पांच में आ गई है. मुझे बहन होने के नाते उसपर गर्व है. उसकी सच्चाई और इंसानियत ने बिग बॉस के घर के अंदर मेरा दिल जीता है. वह अपने आप में काफी शक्तीशाली नजर आई है. तुम मेरी विनर हो मेरी जान. उम्मीद करती हूं कि आप सभी लोग उसे बिग बॉस की विजेता बनाएंगे. चलो, यह करते हैं. मेरी इंस्टा स्टोरी पर जाकर आप सभी उसे वोट करें."

Advertisement

BB OTT: शमिता शेट्टी ने किया खुलासा, मुझे है Colitis की समस्या, नहीं खा सकतीं नॉर्मल खाना

बता दें कि शिल्पा शेट्टी भी अपनी बहन शमिता शेट्टी को शो के पहले दिन से सपोर्ट कर रही हैं. एक एपिसोड में उनकी मां आई थीं और तारीफ करके गई थीं. वहीं, एक रक्षाबंधन के एपिसोड में शिल्पा शेट्टी का वीडियो मैसेज आया था, जिसे देखने के बाद शमिता काफी इमोशनल हो गई थीं. शमिता बेहद शानदार तरीके से गेम खेल रही हैं. अब देखना यह होगा कि आखिर शो का विजेता कौन बनता है. 

 

Advertisement
Advertisement