scorecardresearch
 

साजिद खान के बिग बॉस में आने से नाराज शर्लिन चोपड़ा, सलमान खान से पूछा सवाल

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' अबतक दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल साबित हो रहा है, लेकिन इसमें आए एक कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर काफी चर्चा हो रही है. साल 2018 में साजिद पर मीटू आरोप लगा था. हर कोई उनके शो में शामिल होने पर सवाल खड़े कर रहा है. शर्लिन ने ट्वीट किया है, जिसमें सलमान और साजिद दोनों पर उनका गुस्सा फूटा है.

Advertisement
X
शर्लिन चोपड़ा, साजिद खान
शर्लिन चोपड़ा, साजिद खान

टीवी का हिट रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' शुरू हो चुका है. सलमान खान इस सीजन को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. प्रीमियर नाइट पर सलमान खान ने 16 कंटेस्टेंट्स को इस रियलिटी शो में इंट्रोड्यूस कराया. इस बारी तजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक से लेकर हरियाणा की डांसर गोरी नागोरी तक का नाम शामिल है. टीवी इंडस्ट्री से भी काफी जाने-पहचाने चेहरे आए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, डायरेक्टर साजिद खान भी इस शो का हिस्सा बने हैं. 

फिल्ममेकर साजिद खान की शो में एंट्री को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. साल 2018 में साजिद खान पर एक नहीं बल्कि 9 महिलाओं ने मीटू का आरोप लगाया था. साजिद खान उन डायरेक्टर्स में रहे हैं, जिन्होंने एक के बाद एक तीन हिट फिल्में दीं, लेकिन यह सक्सेस उनके सिर इस तरह चढ़कर बोली कि देखते ही देखते उनकी फिल्में हिट होने की जगह फ्लॉप होने लगीं. साजिद का करियर धड़ाम से नीचे गिर गया. पिछले चार सालों से साजिद खान घर बैठे थे. ऐसे में उन्होंने इस रियलिटी शो का हिस्सा बनना ठीक समझा. 

शर्लिन चोपड़ा की पोस्ट
शर्लिन चोपड़ा की पोस्ट

शर्लिन ने किया ट्वीट
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा उन महिलाओं में से एक हैं, जिन्होंने डायरेक्टर पर मीटू का आरोप लगाया था. शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर सलमान खान पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उनपर सवाल खड़े किए हैं. साजिद खान पर भी उनका गुस्सा फूटा है. शर्लिन चोपड़ा ने लिखा, "अगर साजिद ने सलमान खान सर के करीबी या जानी-मानी लड़की को मोलेस्ट किया होता तो क्या वह उन्हें तब भी बिग बॉस के घर के अंदर जाने की अनुमति देते? उन लड़कियों का क्या, जिन्होंने यह दर्द बर्दाश्त किया, साजिद के साथ जो उनका शॉकिंग एक्स्पीरियंस रहा?" इसके साथ ही शर्लिन चोपड़ा ने बिग बॉस 16 को भी टैग किया है. 

Advertisement

शर्लिन चोपड़ा ने साल 2005 का एक किस्सा बताते हुए ट्वीट किया था. शर्लिन चोपड़ा का कहना था कि साजिद खान ने 2005 में अपने प्राइवेट पार्ट को एक्स्पोज किया और शर्लिन से खराब चीजें करने को कहा. सिर्फ शर्लिन ही नहीं, जिया खान, करिश्मा उपाध्याय, मंदाना करीमी, सिमरन सुरी, अहाना कुमरा, सलोनी चोपड़ा और रेचेल व्हाइट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने साजिद खान पर मीटू आरोप लगाया था. 

 

Advertisement
Advertisement