टीवी का पॉपुलर शो 'शार्क टैंक इंडिया' ने धूम मचाई हुई है. वैसे तो यह शो पिछले महीने फरवरी में खत्म हो चुका है, लेकिन इंडियन्स के बीच इसकी चर्चा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. 'शार्क टैंक इंडिया' के पुराने एपिसोड्स और एन्टरप्रिन्यॉर्स के आइडियाज पर आधारित छोटी-छोटी क्लिप्स यूट्यूब पर वायरल हो रही हैं. इसी कड़ी में भुपिंदर मदान का 'ठेका कॉफी' का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भूपिंदर अपने 'पलंग तोड़' कॉफी आइडिया से सभी शार्क्स को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं.
दिलचस्प है कॉन्सेप्ट
वीडियो की शुरुआत में भूपिंदर मदान, शार्क्स को अपने 'पलंग तोड़' कॉफी आइडिया के बारे में बताते हैं. उनका कहना होता है कि वह जहां भी जाते थे, हर जगह उन्हें कॉफी एक स्माइली के साथ मिलती थी. ऐसे में उनके दोस्त ने उन्हें खुद का कॉफी बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित किया. भूपिंदर मदान की यूएसपी है कि वह 59 सेकेंड्स में कॉफी तैयार कर लेते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कॉफी के नाम भी काफी अलग और दिलचस्प रखे हुए हैं. कॉफी को बियर बकेट में सर्व किया जाता है. भूपिंदर मदान खुद की कॉफी को रोस्ट करके यह कॉफी तैयार करते हैं.
कॉफी के नाम पर गौर किया जाए तो इसमें पलंग तोड़, नेक्स्ट लेवल, कॉफी की जवानी, चॉकलेट पटोला और बेरी पिया शामिल रहे. भूपिंदर मदान अबतक तीन कियॉस्क में तीन लाख से ज्यादा कॉफीज सर्व कर चुके हैं. अपने बिजनेस को पूरे देश में फैलाने के लिए भूपिंदर मदान ने शार्क्स से 50 लाख रुपये और 10 पर्सेंट इक्विटी मांगी है. इसके साथ ही भूपिंदर मदान ने गारंटी ली है कि वह कॉफी इंडस्ट्री को हिलाकर रख देंगे.
Shark Tank India: करोड़पति Shark को स्टूडेंट का ऑफर, इन्वेस्ट करें 101 रुपये और...
शार्क्स को भूपिंदर मदान ने कॉफी सर्व की, जिसके बाद उनका रिएक्शन काफी मजेदार सामने आया. सभी शार्क्स को कॉफी काफी टेस्टी लगी. विनीता ने तो अपने मग में यह कॉफी पलटी. सभी का कहना था कि यह कॉफी काफी शानदार है. भूपिंदर मदान का 'ठेका कॉफी' का 'पलंग तोड़' आइडिया सभी शार्क्स को पसंद आया है.