शार्क टैंक सीजन 2 की जल्द शुरुआत होने वाली है. स्क्रीन पर फिर से आपको कई टीम अपने बिजनेस प्रपोजल रखते और उनपर पैसों की डिमांड करते दिखेगी. वहीं जजेस अपने अंदाज में उसे रिजेक्ट या एक्सेप्ट करते भी दिखाई देंगे. शार्क टैंक के सीजन 1 को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. वहीं सभी जज सबके फेवरेट बन गए थे. हर किसी की अपनी एक फैन फॉलोइंग है. जिन्हें पहले सिर्फ बिजनेस जगत के लोग जानते थे, आज वो सेलिब्रिटी बन चुके हैं. फेम जहां सभी को पसंद काफी आती है, वहीं जज पीयूष बंसल इससे कतराए से रहते हैं.
मुझे चाहिए नॉर्मल लाइफ
लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ये फैन फॉलोइंग पसंद नहीं आती. वो नॉर्मल लाइफ जीना चाहते हैं. पीयूष का मानना है कि फैन फॉलोइंग से मन में डर पैदा होता है. पीयूष ने कहा- सिर्फ एक वजह जिसके लिए मैं वापस शो पर नहीं आना चाहता था, वो है हद से ज्यादा फैन फॉलोइंग. मैं हमेशा से मानता हूं कि शान-ओ-शौकत हमेशा नहीं रहती है. और मैं ऐसी लाइफ भी नहीं चाहता हूं. मुझे एक नॉर्मल जिंदगी चाहिए, मेरे, मेरे बेटे के लिए, जो कि महज ढाई साल का है. लेकिन वहीं, जब मैं लोगों की आंखों में वो एक चमक देखता हूं तो उसके पीछे मैं हार जाता हूं. इसलिए इस शो पर वापसी कर रहा हूं.
बिजनेसमैन बने सेलिब्रिटी
बिजनेसमैन पीयूष ने एक किस्सा शेयर किया और बताया उन्हें कब रियलाइज हुआ कि वो फेमस हो चुके हैं. पीयूष ने कहा- जब तक शो ऑन एयर हुआ, तब तक सेकेंड वेव आ चुकी थी, और वो घर पर थे. बल्कि जब टीम कपिल शर्मा शो पर गई थी, प्रमोशन्स के लिए, उन्होंने कोरोना की वजह से इससे बचना बेहतर समझा. पीयूष ने बताया कि- मैं कोई 30-40 दिन बाद घर से निकला होउंगा. मैं मॉल गया था, वहां कई लोगों ने मुझे नोटिस किया. लोग मेरे पास आए बात करने.
पीयूष ने आगे कहा- फिर एक बार मैं एयरपोर्ट पर था. मैंने डबल मास्क पहना हुआ था, शील्ड कैप लगाई हुई थी. मैं काउंटर पर गया और अपना बोर्डिंग पास मांगा. वहां काउंटर पर बगल में एक लड़की खड़ी थी, उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं पीयूष बंसल हूं. जब मैंने उससे पूछा कि आपको कैसे पता चला? तो उसने कहा मैं आवाज पहचानती हूं. ये बहुत क्रेजी था.
पीयूष ने बताया कि दूसरे सीजन में उनमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे. उन्हें पिछले सीजन में ज्यादा इमोशनल ना होने वाला बताया गया था. जिसे उन्होंने बिजनेस का एक पार्ट बताया था. पीयूष के साथ इस शो में कार देखो के अमित जैन, एम क्योर की नमिता थापर, सुगर कॉस्मेटिक्स से विनीता सिंह, बोट कंपनी के अमन गुप्ता, शादी डॉट कॉम के अनुपम मित्तल भी पिचर्स को जज करेंगे.