scorecardresearch
 

शमिता शेट्टी के राखी भाई Rajiv Adatia करेंगे बिग बॉस में एंट्री, माहौल करेंगे पॉजिटिव

राजीव अदातिया अगर बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आते हैं तो शमिता शेट्टी को बड़ा सपोर्ट मिलेगा. शमिता शेट्टी की गेम और मजबूत हो सकती है. इतना ही नहीं बिग बॉस हाउस के लड़ाई झगड़े भी कम हो सकते हैं. राजीव घर का माहौल पॉजिटिव कर सकते हैं.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी, राजीव अदातिया
शमिता शेट्टी, राजीव अदातिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में एंट्री कर सकते हैं राजीव अदातिया
  • शमिता शेट्टी के राखी भाई हैं राजीव
  • राकेश बापत के भी शो में एंट्री करने की चर्चा

बिग बॉस 15 में जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. अभी तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. आ रही अटकलों को देखकर ऐसा लगता है कि वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों की एंट्री के बाद शमिता शेट्टी को बड़ी ट्रीट मिलने वाली है, क्योंकि उनके दो करीबियों के शो में आने की चर्चा है.

शमिता शेट्टी के करीबी की बिग बॉस में एंट्री

शमिता शेट्टी के करीबी दोस्त राकेश बापत का नाम तो कई दिनों से सामने आ रहा है. अब एक और नए नाम का खुलासा हुआ है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट है कि शिल्पा और शमिता शेट्टी के राखी भाई राजीव अदातिया बिग बॉस हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने वाले हैं. राजीव ग्लैमर इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं. वीकेंड का वार में राजीव की शो में एंट्री हो सकती है.

आर्यन से ड्रग्स पर चैट... एक्ट्रेस अनन्या पांडे NCB जांच के दायरे में कैसे आईं?
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajiv Adatia (@rajivadatia)

कौन हैं राजीव अदातिया?
राजीव अदातिया पेशे से प्रोड्यूसर, entrepreneur और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनका मकसद पॉजिटिविटी फैलाना है. लोगों की निगेटिव सोच को पॉजिटिव करते हैं. राजीव शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के काफी करीब हैं. वे राजीव की राखी बहनें हैं. इंस्टाग्राम पर राजीव की शमिता और शिल्पा संग तस्वीरें भी मौजूद हैं. राजीव की बॉलीवुड के बड़े सितारों संग जान पहचान है. इंडस्ट्री सर्किट में वे काफी पॉपुलर हैं. राजीव के सोशल मीडिया हैंडल पर सेलेब्स के साथ तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

Advertisement

जेल अधिकारियों से Shahrukh Khan ने पूछा, बेटे को दे सकता हूं घर का खाना? मिला ये जवाब
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajiv Adatia (@rajivadatia)

राजीव अगर बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आते हैं तो शमिता शेट्टी को बड़ा सपोर्ट मिलेगा. शमिता शेट्टी की गेम और मजबूत हो सकती है. इतना ही नहीं बिग बॉस हाउस के लड़ाई झगड़े भी कम हो सकते हैं. राजीव घर का माहौल पॉजिटिव कर सकते हैं. वैसे भी सीजन 15 में घरवालों ने काफी वायलेंस कर रखा है. टास्क के दौरान वे बिना हिंसक हुए नहीं रह पाते. सलमान और बिग बॉस की डांट का भी उनपर असर नहीं हो रहा है.


Advertisement
Advertisement