ये रिश्ते हैं प्यार के एक्टर शाहीर शेख ने बालाजी मोशन पिक्चर्स की क्रिएटिव प्रोड्यूसर रुचिका कपूर से हाल ही में शादी की है. ये जोड़ी पिछले कुछ सालों से साथ थी और इस अचानक हुई शादी ने लोगों को चौंका कर रख दिया है. जहां फैन्स शाहीर की जिंदगी के इस नए फेज के लिए बेहद खुश हैं, वहीं कई के दिल भी टूट गए हैं.
शाहीर और रुचिका ने कोरोना की वजह से कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया था. दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अब दोनों की शादी का वीडियो सामने आ गया है. वीडियो में सफेद कुर्ता-पायजामा पहने शाहीर शेख और सफेद सलवार सूट में नीला दुपट्टा ओढ़े रुचिका खड़ी हैं. दोनों अपने मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन कर रहे हैं.
इस वायरल वीडियो के साथ कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं. ऐसे में फैन्स अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और शाहीर और रुचिका को बधाईयां दे रहे हैं. खबर ये भी है कि शाहीर शेख के जम्मू वाले घर पर और रुचिका ने अपने मुंबई वाले घर पर एक छोटी सेरेमनी की थी. शादी के बाद शाहीर ने रुचिका संग एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें दोनों को फूल लिए देखा जा सकता था.
किस वजह से एक दूसरे को पसंद करते हैं शाहीर-रुचिका?
रुचिका के बारे में बात करते हुए शाहीर शेख ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''रुचिका अपनी फीलिंग्स को लेकर ईमानदार हैं. हमारे रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि हम पहले दोस्त हैं. एक एक्टर होने के नाते मुझे कैमरा के सामने हर पल एक्टिंग करनी पड़ती है, लेकिन मैंने अब किसी ऐसे साथी को पा लिया है जिसके सामने मैं अपने असली रूप में रह सकता हूं. मैं हमेशा बोला है मैं बंजारा हूं और अब मुझे मेरा सही साथी मिल गया है. मैं मेरे कभी ना खत्म होने वाले सफर को उसके साथ तय करने का इंतजार कर रहा हूं.''
वहीं शाहीर के बारे में रुचिका कपूर का कहना था, ''शाहीर की का सरल स्वाभाव और नम्रता थी जिसकी वजह से मुझे वो पसंद आए. ऐसा इंसान ढूंढना बहुत मुश्किल होता है जो आपके साथ रियल हो और लोगों की अच्छाई में विश्वास रखे. हम दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से आते है, लेकिन हमारी अलग बातों पर ध्यान देने के बजाए हमने उन्हें सेलिब्रेट करना सही समझा. हम दोनों भले ही दुनिया को कम समझ आयें लेकिन हम एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं.''