scorecardresearch
 

'सुसराल सिमर का...' की सिमर छोड़ रहीं हैं सीरियल

'ससुराल सिमर का' की सिमर ने कहा कि काफी थक गई हूं और खुद के लिए थोड़ा समय निकालना चाहती हूं इसलिए ऐसा कर रही हूं.

Advertisement
X
दीपिका काकर
दीपिका काकर

कलर्स के शो 'ससुराल सिमर का' की लीड एक्ट्रेस दीपिका काकर यानी सिमर शो छोड़ रहीं हैं. इस सीरियल से अपने करियर की शुरूआत करने वाली दीपिका का कहना है कि वो काफी थक गई हैं और बोर हो गई हैं इसलिए वो शो छोड़ रही हैं.

बर्थडे पर देखें टीवी की 'बालिका वधू' के ग्लैमरस अवतार...

दीपिका ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मैं खुद के लिए थोड़ा समय निकालना चाहती हूं इसलिए ऐसा कर रही हूं.

बिग बॉस 10 फिनाले का स्वामी ओम बनेंगे हिस्सा

खबरें ये भी हैं कि 'ससुराल सिमर का' की सिमर अपने एक्टर ब्यॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम के साथ लंबे समय से रिश्ते में हैं और दोनों शादी के लिए तैयार हैं. ऐसे में शो छोड़ने की वजह शादी भी हो सकती है. वैसे दीपिका ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि वो शादी के लिए ऐसा कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement