एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और जयति भाटिया शो ससुराल सिमर का सीजन 2 में नजर आने वाली हैं. दोनों शो के पहले सीजन में भी लीड रोल में थीं. पहला सीजन जबरदस्त हिट हुआ था. हालांकि, एक बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था, जब दीपिका मक्खी बनी थीं. इस स्टोरीलाइन को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
क्या बोलीं जयति भाटिया?
अब ETimes TV से बातचीत में जयति भाटिया ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- 'दीपिका कक्कड़ और मुझे स्क्रीनप्ले को पहले से पढ़ने की आदत है. हम दोनों हमेशा पहले से स्क्रीनप्ले पढ़ने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. जब शुरू में हमेने नागिन, डायन की स्क्रिप्ट मिलने लगीं तो हम हैरान थे और सोच रहे थे कि ये क्या हो रहा है? ये नागिन ट्रैक से शुरू हुआ था, फिर डायन, फिर Patali Devi और फिर सिमर मक्खी में बदल गई. इसलिए जब तक मक्की ट्रैक आया तब तक हम सभी कन्विंस्ड हो गए थे.'
'शो में हमें माता रानी के भक्त के रूप में दिखाया गया था इसलिए हमें मनुष्यों के रूप में बुरे इरादों से लड़ते दिखाया गया. तो जाहिर है कि अगला कदम क्या हो सकता है कि हम मानव रूप में बुराइयों से लड़ें क्योंकि शो हमेशा माता रानी (देवी) बनाम बुराई के बारे में था. जिस दिन हमने इस कॉन्सेप्ट को समझा, फिर हमें कभी कंफ्यूजन नहीं हुई.'
क्लिक करें: पिछले 2 साल में ट्रोल्स से परेशान हो गए प्रियांक शर्मा, साइबर सेल से मांगी मदद
मक्खी प्लॉट पर हुई ट्रोलिंग पर जयति ने कहा ये
आगे जयति ने कहा- 'उस समय जो भी ट्रोलिंग हुई वो दर्शकों से नहीं बल्कि इंडस्ट्री की तरफ से हुई थी. अगर ये दर्शकों की तरफ से होता तो हमने 4.2 टीआरपी हासिल नहीं की होती या हम सभी चैनलों में नंबर 1 शो नहीं होते. क्योंकि दर्शकों ने हमारी भावनाओं को समझा.'
क्लिक करें: ये रिश्ता... में सीरत और कार्तिक की सगाई का जश्न, वायरल हो रहे डांस वीडियो
'दर्शकों ने शो की भावनाओं को समझा, लेकिन इंडस्ट्री को ये समझने में बहुत समय लगा कि लोग शो क्यों देख रहे थे और जुड़े हुए थे. उन्होंने सोचा कि हम अजीब स्टफ दिखाने के बावजूद लोकप्रिय और नंबर वन क्यों थे. लेकिन फिर उन्होंने हमें कॉपी करना शुरू कर दिया और ऐसे शो बनाए, जिनमें भेड़, बकरा और क्या नहीं था. इंडस्ट्री ये नहीं समझ पाई कि ये इमोशनल रिलेशन था, नागिन, मक्खी या डायन के बारे में नहीं था.'