scorecardresearch
 

सिमर के रोल में दीपिका कक्कड़ को दोबारा देख कैसा है सास का रिएक्शन?

शोएब ने वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में शोएब की मां बोल रही हैं- बहुत खुशी हुई. बहुत अच्छा लगा. इतने दिनों बाद वो ही चीज देखने को मिली तो खुशी तो होती है ना बहुत ज्यादा.

Advertisement
X
सास-पति के साथ दीपिका
सास-पति के साथ दीपिका

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ नए शो ससुराल सिमर का 2 को लेकर चर्चा में हैं. इस शो में वो सिमर के रोल में होंगी. सीरियल से जुड़ा टीजर वीडियो भी शेयर किया गया. अब दीपिका पति शोएब ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि बहू दीपिका को एक बार फिर से सिमर के रोल में देख उन्हें कैसा लगा. 

ऐसा था दीपिका की सास का रिएक्शन
दरअसल,  Q and A session में शोएब से एक फैंस ने ये सवाल किया था कि सिमर के प्रोमो को देखकर अम्मी और बाकी सभी लोगों का क्या रिएक्शन था. इसके जवाब में शोएब ने वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में शोएब की मां बोल रही हैं- बहुत खुशी हुई. बहुत अच्छा लगा. इतने दिनों बाद वो ही चीज देखने को मिली तो खुशी तो होती है ना बहुत ज्यादा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

मालूम हो कि दीपिका ने 6 साल तक सिमर का रोल निभाया था. शो में दीपिका सिमर के और शोएब प्रेम के रोल में होंगे. शो को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था. अब शो का नया सीजन आ रहा है. दीपिका और शोएब भी शो में नजर आएंगे. हालांकि, वो शे में काफी छोटे समय के लिए हैं. इसके बाद नई कास्ट शो को ज्वॉइन करेगी. 
 
शो के बारें में बात करते हुए दीपिका ने बॉम्बे टाइम्स से कहा- 'सिमर मेरा हिस्सा है. मेरे अंदर अभी भी सिमर जिंदा है. मेरे ससुराल में लोग मुझे आज भी सिमर के नाम से बुलाते हैं.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement