scorecardresearch
 

सिमर 2 फेम एक्टर बोले- सुशांत केस के बाद डरे घरवाले, कहते थे मत जा मुंबई, मत बन एक्टर

एक्टर बनने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन मैं हारा नहीं. आज तक से बातचीत में बोले पृथ्वी तनवर. वे फिलहाल सीरियल ससुराल सिमर का 2 का हिस्सा हैं और आगरा में कर रहे हैं शूटिंग.

Advertisement
X
पृथ्वी तनवर-सुशांत सिंह राजपूत
पृथ्वी तनवर-सुशांत सिंह राजपूत

ससुराल सिमर का फेम सीरियल में विवेक कश्यम का किरदार निभा रहे अभिनेता पृथ्वी तनवर ने एक वक्त एक्टर बनने की उम्मीद छोड़ दी थी. इस बात का ताल्लुक सुशांत केस से है. आजतक से बातचीत में पृथ्वी ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने अपने शो, शूटिंग और लॉकडाउन के बारे में हमसे बात की.

वे कहते हैं-  हम फिलहाल महाराष्ट्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश में आगरा शहर में शूटिंग कर रहे हैं मुंबई में अभी शूटिंग करना अलाउड नहीं है तो हम यहां आगरा में ही अपनी शूटिंग कर रहे हैं. ये सिमर का सीजन 2 है पहले का सीजन 1 भी बहुत पापुलर शो रहा. मैं उसका भी एक छोटा सा हिस्सा था जिसमें मैंने राहुल का किरदार निभाया था कुछ समय के लिए. लेकिन इस बार सिमर के सीजन 2 में आप मुझे लगातार देख पाएंगे . 

क्या होगी सिमर सीजन 2 की कहानी?

मैं फिलहाल आपको इतना ही बता सकता हूं कि इस बार सीजन 2 में आपको तीन परिवार देखने को मिलेंगे. एक माताजी का परिवार होगा और एक होगी लड़की सिमर की फैमिली इसके अलावा एक और तीसरी फैमिली है जो माताजी की बेटी की फैमिली है. फिलहाल हम आगरा में हैं और यहां रश्मि शर्मा प्रोडक्शन के दो पॉपुलर शो की शूटिंग चल रही है. जिस होटल में हम यह रुके हैं यहां सीरियल शक्ति और हमारी यूनिट सिमर सीजन 2 के सारे लोग रुके हुए हैं. इत्तेफाक देखिए इन दोनों सीरियल की शूटिंग आगरा में यही लॉक डाउन से पहले प्लान की गई थी और जब हम यहां आए उसके बाद लॉकडाउन लग गया तो हमने आगे का शूट भी यही से जारी कर दिया. 

Advertisement

टॉपलेस शूट पर एक्ट्रेस को किया ट्रोल, पड़ी फटकार तो यूजर बोला- माफ करो दीदी
 

सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद मेरे घरवालों ने कहा- मत जा मुंबई, मत बन एक्टर
   

ये बात बिलकुल सच है कि एक वक्त ऐसा भी आया था कि मैं मुंबई से भागा भी था. जब मेरे पास कोई काम नहीं था और मेरे साथ आस पास रहने वाले लोग भी मेरा हौसला तोड़ रहे थे कि कुछ नहीं हो सकता. मैं खुद भी जब दूसरों को देखता था तो ऐसा लगता था कि मैं इनके सामने कहीं नहीं टिकता. लॉकडाउन से पहले थोड़ा बहुत काम किया था. तुम्ही हो बंधु सीरियल और दो तीन टीवी कमर्शियल में. और लॉकडाउन शुरू होने के बाद में काम न होने के कारण मैं अपने घर चला आया और उसी बीच सुशांत सिंह राजपूत का केस खूब चर्चा में रहा. वो सब देख कर मेरे घरवालों के दिल में ये सब बातें घर कर गई और सब मुझसे कहने लगे मत जा अब मुंबई बस हो गया जितना करना था कर लिया अब कुछ और कर ले कोई बिजनेस या कोई नौकरी. मेरा हौसला भी उस वक्त डोलने लगा था. दूसरी लहर आने से पहले लॉकडाउन खुला और मैं मुंबई आगया फिर मुझे सिमर के लिए कॉल आया और एक किरदार ऑफर हुआ. मैंने हार नहीं मानी जिसका नतीजा है कि काम मुझे मिला. इसलिए नतीजा चाहे जो भी हो जाए चाहे लोग कुछ भी बोले अपने गोल से पीछे नहीं हटना चाहिए.

Advertisement

निशा के गुस्से से परेशान थे करण, बोले- मेरे संग करती थी मारपीट, आते थे सुसाइड के ख्याल


पृथ्वी का पहले था नाम महेश तनवर बाद में बदला 

जी हां ये भी एक कहानी है. सिमर के पहले सीजन में मेरा नाम जो की महेश तनवर था जिसे आज भी आप विकी पीडिया में देख सकते हैं, लेकिन सीजन 2 की स्टारकास्ट टीम में मेरा नाम पृथ्वी है और ये नाम मेरे बड़े पापा का है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. वो मुझसे और मैं उनसे बहुत जुड़ा हुआ था और जब वो हमारे बीच नहीं रहे तो मैने उनकी लेगेसी को खत्म न होने देने के लिए उनका नाम अपने नाम नाम में शामिल कर लिया. क्योंकि मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और इस तरह मुझे लगता है कि वो मेरे साथ हैं कहीं गए नहीं.

 

Advertisement
Advertisement