scorecardresearch
 

सनाया ईरानी का बर्थडे सेलिब्रेशन, पति मोह‍ित सहगल ने ऐसे बनाया खास

सनाया ईरानी अपने परिवार के साथ “Birthday getaway पर गई थीं. उन्होंने वहां खूब मस्ती की. मोहित सहगल और सनाया ईरानी TV इंडस्ट्री के प्यारे कपल में से एक हैं.ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, इनकी जोड़ी को हमेशा पसंद किया जाता है.

Advertisement
X
मोहित सहगल संग सनाया
मोहित सहगल संग सनाया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 38 की हुईं सनाया ईरानी
  • बर्थडे खास बनाने के लिए पति को कहा धन्यवाद
  • फैंस ने दी एक्ट्रेस को बधाई

टीवी अभिनेत्री सनाया ईरानी 38 वर्ष की हो गई हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्होंने पति मोहित सहगल को जन्मदिन खास बनाने के लिए धन्यवाद दिया. यह कपल अपने परिवार के साथ बर्थड गेटअवे पर गया था. सनाया ईरानी ने फैंस को उनके शुभकामनाओं के लिए भी धन्यवाद दिया.

सनाया का फैमिली संग बर्थडे सेलिब्रेशन

सनाया ईरानी अपने परिवार के साथ “Birthday getaway पर गई थीं. उन्होंने वहां खूब मस्ती की. मोहित सहगल और सनाया ईरानी TV इंडस्ट्री के प्यारे कपल में से एक हैं.ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, इनकी जोड़ी को हमेशा पसंद किया जाता है. उनके कैप्शन भी उनके प्रशंसकों को आकर्षित करते हैं. सनाया ईरानी ने जो पोस्ट इंस्टाग्राम पे शेयर किया है उसमें उन्होंने लिखा- थैंक यू बेबी @itsmohitsehgal. मेरे बर्थडे को बहुत खास बनाने के लिए. इसके अलावा उन्होंने अपने फैंस को भी प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanaya Irani (@sanayairani)

पति मोहित सहगल ने यूं किया विश

मोहित सहगल ने भी अपनी प्यारी पत्नी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपने खास बॉन्डिंग की क्यूट तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा “हैपी बर्थडे माए लव”. आपको सागर की तरह खुशी और सफलता मिले. आपके अन्दर का पागलपन कभी खत्म न हो. वो हमेशा बढ़ता रहे. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं बेबी. उम्मीद करता हूं कि आपका जन्मदिन शानदार रहा है. @sanayairani

Advertisement

मोनोकनी में अविका गौर का बोल्ड अंदाज, बॉयफ्रेंड संग मालदीव में कर रहीं एंजॉय

टीवी शोज का हिस्सा रही हैं सनाया

मोहित सहगल और सनाया ईरानी की जोड़ी को लोगों का प्यार हमेशा मिलता है. सोशल मीडिया पर दोनों ही काफी सक्रिय रहते हैं और पर्सनल लाइफ के अपडेट्स फैंस तक पहुंचाते रहते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सनाया ईरानी साल 2019 में किचन चैम्पियन 5 और खतरा खतरा खतरा में नजर आई थीं. साल 2019 में वे घोस्ट नाम की फिल्म का भी हिस्सा रही थीं. 

Advertisement
Advertisement