टीवी का पॉपुलर स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' अपने 11वें सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है. जबसे शो के कमबैक की घोषणा हुई है, फैन्स शांत नहीं बैठ रहे हैं. इस बार भी इस शो को रोहित शेट्टी ही होस्ट करने वाले हैं. इसके साथ ही इस सीजन में कई शानदार सेलिब्रिटीज नजर आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए थे. कहा जा रहा था कि इसमें अभिनव शुक्ला, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य शामिल होने वाले हैं.
कहा यह भी जा रहा है कि सनाया ईरानी भी इस सीजन का हिस्सा होंगी. हालांकि, इनकी ओर से अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है. बता दें कि एक्ट्रेस सना मकबूल ने अपनी मौजूदगी को कन्फर्म करते हुए फैन्स को खुशखबरी दी है. वह इस शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
सना मकबूल ने कही यह बात
सना ने इस शो का हिस्सा बनने को लेकर पिंकविला को जानकारी दी है. उन्होंने न्यूज कन्फर्म करते हुए कहा है कि वह इसके बारे में ज्यादा बात तो नहीं कर सकती हैं, लेकिन उत्साहित जरूर हैं. सना ने कहा, "हां, बिल्ली बैग से निकल चुकी है और यह सच है कि मैं खतरों के खिलाड़ी 11 कर रही हूं. मैं हमेशा से ही स्टंट बेस्ड रियलिटी शो की दीवानी रही हूं और खतरों के खिलाड़ी यही तो ऑफर करता है. मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती हूं अभी, बस इतना कह सकती हूं कि हैं, मैं इस शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं."
खतरों के खिलाड़ी में राहुल वैद्य! अभिनव-निक्की भी शो में आएंगे नजर
सिर्फ सना मकबूल ही नहीं इस शो में राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, वरुण सूद, विशाल आदित्य और निक्की तंबोली भी नजर आने वाले हैं. खबरों के मुताबिक, राहुल वैद्य इस सीजन के हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट होंगे. आने वाला यह सीजन केप टाउन में शूट होगा और जल्द ही टीवी पर भी प्रसारित होने शुरू होगा.