scorecardresearch
 

Big Boss ने बनाई मेरी निगेटिव इमेज, मेरा करियर बर्बाद कर दिया, काम देने से कतराते थे लोग- संभावना सेठ

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ Big Boss की सबसे गुस्सैल कंटेस्टेंट के रूप में पहचानी जाती थीं. शो के दौरान संभावना की इमेज गुस्सैल, झगड़ालू कंटेस्टेंट की बन गई थी. जिससे उनके करियर पर काफी बुरा असर पड़ा.

Advertisement
X
संभावना सेठ
संभावना सेठ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Big Boss पर बोलीं संभावना सेठ
  • कहा, यहां बनी इमेज ने करियर बर्बाद कर दिया
  • काम देने से कतराने लगे थे लोग

बिग बॉस का घर के बारे में ऐसी धारणा है कि यहां से निकलने के बाद कई कंटेस्टेंट के करियर और उनकी मार्केट वैल्यू बढ़ जाती है. कितने प्रतिभागी ऐसे भी रहे हैं, जिनके रुके हुए करियर को बिग बॉस ने रिवाइव किया है. लेकिन भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ के साथ बिलकुल उल्टा हुआ. बिग बॉस से निकलने के बाद संभावना की एक्टिंग करियर को झटका लगा. कई लोगों ने उन्हें काम देने से मना कर दिया था. 

aajtak.in से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान संभावना ने अपनी आपबीती सुनाई है. संभावना कहती हैं, 'बिग बॉस में वैसे ही लड़ाईयां इतनी होती हैं कि वहां किसी एक इश्यू पर फोकस ही नहीं किया जाता है. मैं तो बिग बॉस में काफी कॉन्ट्रोवर्सियल रही हूं. अब जाकर लोगों का नजरिया मेरे प्रति बदला है और इसका पूरा क्रेडिट मेरे वीडियो ब्लॉग को जाता है. बिग बॉस में आपको लिया ही इसलिए जाता है कि आपसे कोई कंट्रोवर्सी जुड़ी हो. उनका फंडा ही यही है कि वे ऐसे ही लोगों का चुनाव करेंगे, जो उन्हें भरपूर कॉन्टेंट दें. उसपर भी निगेटिव या फनी कॉन्टेंट होना चाहिए. पॉजिटिव तो बिलकुल भी नहीं चलेगा.'

मिमी के रिव्यू पर बोले पंकज त्रिपाठी, आग का दरिया डूब के है जाना...

केवल विनर के पॉजिटिव साइड दिखाए जाते हैं 
शो के कॉन्सेप्ट पर बात करते हुए संभावना ने बताया, 'देखिए पॉजिटव साइड वो केवल उसी का दिखाते हैं, जिन्हें उनको जिताना होता है. निगेटिव तो बिलकुल भी शो नहीं करते हैं. मैं मानती हूं कि हर इंसान में निगेटिव पॉजिटिव साइड्स होते हैं. कोई भी ऐसा बंदा आप बताएं, जो पूरी तरह संत हो. हम सभी इंसान हैं न, हम गलतियां भी करेंगे और लोगों को माफ भी. यहां कंटेस्टेंट की इमेज कैसी बनानी है, इसका पूरा डोर बिग बॉस के हाथ पर ही होता है.'

Advertisement

 

मेरा केवल निगेटिव पहलू ही दिखाया 

अपने पर्सनल एक्सपीरियंस पर संभावना कहती हैं, 'मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस बहुत अच्छा नहीं रहा है. मेरे अंदर बहुत प्यार है लेकिन वो दिखाया कहां गया. मेरा नेचर बहुत ह्यूमरस है लेकिन वहां तो मुझे एक झगड़ालू ही पेश किया गया. मेरे तो किरदार ही पूरे शो में निगेटिव बनाकर रख दिया था. आप मेरे वीडियो ब्लॉग देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि मैं किसी हूं. बिग तो महज दो महीने का था न और मैं वीडियोज पिछले तीन साल से बना रही हूं. फेक या गुस्सैल होती, तो लोगों को आइडिया लग ही जाता. गुस्सा तो हर किसी को आता है, लेकिन केवल एक इंसान को पूरे शो में गुस्सैल प्रोजेक्ट करना कहीं न कहीं एक सोची समझी प्लानिंग ही थी. मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं पूरी पॉजिटिव रही हूं.'

चर्चा में अमिताभ बच्चन की 'Tie-Bow', जानें कौन करता है KBC में Big B का लुक स्टाइल

ताकि बिग बॉस टीआरपी बटोर सके

संभावना आगे कहती हैं, 'मैं बिग बॉस के बारे में यही कहूंगी कि यह स्क्रिप्टेड से ज्यादा एडिटेड शो है. यहां एडिटिंग इतनी ज्यादा कर देते हैं कि केवल लोगों की निगेटिविटी ही दिखाते हैं ताकि टीआरपी बटोर सकें.'

ज्यादा काम नहीं कर पाई 

Advertisement

शो में बनी अपनी निगेटिव इमेज पर संभावना ने कहा, 'बिग बॉस में बनी मेरी इमेज का मेरे करियर पर बुरा असर पड़ा है. मुझे काम मिलने में बहुत दिक्कत हुई है. मैं जितना काम कर सकती थी, नहीं कर पाई क्योंकि मेरी निगेटिव बन चुकी थी.'

लोग मुझसे डरने लगे थे 

बाहर निकलने के बाद के अपने अनुभव को शेयर कर संभावना कहती हैं, 'लोग डरते थे मुझसे, उन्हें लगता था कि कहीं ये काम करने के दौरान कोई प्रॉब्लम तो नहीं देगी. मैंने इतनी सारे रिएलिटी शो किए हैं लेकिन कभी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई. वहीं बिग बॉस की वजह से मुझे काम मिलना मुश्किल हो गया था. यह काफी लंबे समय तक चला. जिसका मुझे फाइनैंसियल नुकसान हुआ है. इतने प्रोजेक्ट्स हाथों से चले गए क्योंकि लोग मेरे साथ काम करने से कतराने लगे थे.'

 

Advertisement
Advertisement