scorecardresearch
 

सलमान ने की टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' की बच्ची रूही से मुलाकात

फेमस टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' पर एक्टर सलमान खान पहुंचे और वहां शो के एक्टर्स से मुलाकात की. शो के एक्टर्स रमन और इशिता के अलावा छोटी बच्ची रूही से भी मुलाकात की.

Advertisement
X
सलमान खान की गोद में रूही
सलमान खान की गोद में रूही

फेमस टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' पर एक्टर सलमान खान पहुंचे और वहां शो के एक्टर्स से मुलाकात की. शो के एक्टर्स रमन और इशिता के अलावा छोटी बच्ची रूही से भी मुलाकात की.

रूही ने सलमान के साथ मुलाकात के बाद अपनी फीलिंग 'बॉम्बे टाइम्स' से शेयर की. रूही कहती हैं, 'सलमान सर जब सेट पर आये तो सबकुछ अलग सा था, उन्होंने मेरे पास आकर कहा 'ये तिल बहुत अच्छा है', तो मैंने जवाब दिया कि यह शो के लिए बनाया गया है. सलमान जी ने मेरे लम्बे बाल और एक्टिंग के बारे में भी पूछा. यह सब कुछ मेरे लिए बहुत ही दिलचस्प था.'


रूही आगे कहती हैं, 'जब मैंने सलमान की 'जय हो ' देखी थी तब तो बहुत बड़े फैन की तरह फ्रीज हो गयी थी, लेकिन इस बार जब वो 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन के लिए सेट पर आये तो बिल्कुल फैमिली जैसा माहौल था. वह दोस्त जैसे लग रहे थे.'

वैसे बच्चों से सलमान को बहुत प्यार है, उनकी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान ' भी एक 6 की बच्ची 'मुन्नी' के इर्द गिर्द घूमती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement