सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 14 से हाल ही में एक बुरी खबर सुनने में आई. शो में टैलेंट मैनेजर के तौर पर काम कर रहीं पिस्ता धाकड़ की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. वे इस फील्ड में काफी समय से सक्रिय थीं और इस बुरी खबर से बिग बॉस की टीम समेत छोटे पर्दे के कलाकारों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. वे और टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुकी थीं और उनकी इंडस्ट्री में अच्छी जान पहचान थी. सलमान खान ने भी सोशल मीडिया के जरिए पिस्ता धाकड़ के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
उन्होंने ट्विटर पर पिस्ता धाकड़ संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''रेस्ट इन पीस पिस्ता.'' सलमान खान के अलावा बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं काम्या पंजाबी ने भी इस मौके पर पिस्ता को याद किया. मामले की बात करें तो पिस्ता धाकड़ अपने टू व्हीलर से घर जा रही थीं. पिस्ता अपनी गाड़ी से नीचे गिरीं और एक वैनिटी वैन उनके ऊपर चढ़ गई. उनका अंतिम संस्कार कांदीवली में किया गया. ऐसा सूत्रों के हवाले से सुनने में आया है कि रात को अंधेरे की वजह से ये हादसा हुआ. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स की मानें तो वीकेंड का वार की शूटिंग के बाद ये दुखद हादसा हुआ.
Rest in peace Pista... pic.twitter.com/7oXexVVfL6
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 17, 2021
बिग बॉस 14 में इस हफ्ते कोई नहीं हुआ एविक्ट
वहीं बिग बॉस 14 की बात करें तो इस हफ्ते सलमान खान ने ऐलान किया कि घर में कोई भी शख्स एलिमिनेट नहीं होगा. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए निक्की, सोनाली, राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक को नॉमिनेट किया गया था. ये नॉमिनेशन रद्द नहीं किया गया है बल्कि अगले हफ्ते के लिए कैरी फॉर्वर्ड कर दिया गया है.