scorecardresearch
 

सबकी बारातें आई... पार्थ-जारा यास्मीन की जोड़ी के साथ नया ट्रैक हुआ रिलीज

वेडिंग सॉन्ग 'सबकी बारातें आई...' टीवी के हैंडसम हंक पार्थ समथान और जारा यास्मीन पर फिल्माया गया है. प्यार और शादी को सेलिब्रेट करता ये गाना फैंस के बीच वायरल हो चुका है. गॉर्जियस जारा के वेडिंग लुक से आपकी नजरें नहीं हटेंगी. वो परफेक्ट ब्राइड लगीं. वीडियो में जारा और पार्थ एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
X
पार्थ समथान और जारा येस्मिन
पार्थ समथान और जारा येस्मिन

शादियों का सीजन ऑन है. आने वाले दिनों में कई सेलेब्रिटी मैरिड क्लब में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में मेकर्स भी कहां पीछे रहने वाले थे, शादियों के सीजन में चार चांद लगाने के लिए एक धमाकेदार वेडिंग सॉन्ग रिलीज हुआ है. गाने का नाम है सबकी बारातें आई 2. 

दूल्हा बने पार्थ समथान, कौन है दुल्हन?

वेडिंग सॉन्ग टीवी के हैंडसम हंक पार्थ समथान और जारा यास्मीन पर फिल्माया गया है. प्यार और शादी को सेलिब्रेट करता ये गाना फैंस के बीच वायरल हो चुका है. गाने को गाया है देव नेगी और सिपी झा ने. म्यूजिक कंपोजर हैं राज आशू. लिरिक्स हैं सिपी झा के. दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में पार्थ और जारा छा गए हैं. गॉर्जियस जारा के वेडिंग लुक से आपकी नजरें नहीं हटेंगी. वो परफेक्ट ब्राइड लगीं. म्यूजिक वीडियो में जारा और पार्थ एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री धमाकेदार लगी है. 

देखें गाना...

फैंस को पसंद आया नया वेडिंग सॉन्ग

वीडियो में पार्थ और जारा की शादी की रस्में दिखाई गई हैं. दोनों एक दूसरे का साथ पाकर खुश हैं. अपनी बारात का कबसे इंतजार कर रहीं जारा का सपना आखिरकार पूरा हुआ है. उनकी भी बारात आ गई है. शादी में दूल्हा और दुल्हन ने जमकर डांस किया. ये पैपी सॉन्ग परफेक्ट वेडिंग वाइब्स दे रहा है.

Advertisement

बारात के आने पर हर वेडिंग फंक्शन में पार्थ-जारा का ये गाना बजने वाला है. पार्थ और जारा के इस सॉन्ग का पहला वर्जन 'सबकी बारातें आई' 2022 में आया था.  सॉन्ग सुपर डुपर हिट हुआ था. इस गाने में पार्थ ने जारा को प्रपोज किया था. जारा ने पार्थ से बारात लाने को कहा था. अब देखिए 2 साल बाद पार्थ अपनी दुल्हन के लिए बारात लेकर आ गए हैं. 

सबकी बारातें आई 2 को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूजर्स का कहना है शादी सीजन के लिए ये सॉन्ग परफेक्ट है. पार्थ के डांस और एक्सप्रेशंस की तारीफ हो रही है. वहीं जारा की खूबसूरती पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement