scorecardresearch
 

BB: नॉमिनेशन से सेफ रुबीना, इन 3 घरवालों पर लटक रही एविक्शन की तलवार

शार्दुल और नैना की पिछले दिनों ही बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री हुई है. दोनों ने अभी अपने पत्ते भी नहीं खोले हैं. राहुल के मुकाबले वे दोनों ज्यादा वीक नजर आते हैं.

Advertisement
X

बिग बॉस सीजन 14 में ढेर सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स लाए जा रहे हैं. मेकर्स द्वारा बनाए गए रेड और ग्रीन जोन के सीन ने कंटेस्टेंट्स को परेशान कर रखा है. रेड जोन में कोई नहीं जाना चाहता, क्योंकि वहां हर पल एविक्शन का खतरा है. बीते एपिसोड में रेड जोन के सदस्यों को एविक्शन से बचने का एक मौका मिला.

नॉमिनेशन से सेफ हुईं रुबीना दिलैक

रेड जोन में थे रुबीना दिलैक, शार्दुल पंडित, नैना सिंह और राहुल वैद्य. बिग बॉस ने चारों में से तीन सदस्यों को बचने का मौका दिया. कैप्टन जैस्मिन भसीन को स्पेशल पावर देते हुए बिग बॉस ने पूछा कि वे कौन से एक सदस्य को खुद को सुरक्षित करने का मौका नहीं देना चाहती हैं.

जैस्मिन ने राहुल वैद्य का नाम लिया. इसके बाद खुद को नॉमिनेशन से सेफ करने का चांस मिला शार्दुल, रुबीना और नैना को. तीनों को ग्रीन जोन से अपने लिए प्रतिनिधि चुनना था. इस टास्क में रुबीना के लिए खेल रहे अभिनव की जीत हुई.

देखें: आजतक LIVE TV

जिसका मतलब ये हुआ कि रुबीना दिलैक पर लटक रही एविक्शन की तलवार अब हट चुकी है. वे सुरक्षित हैं और ग्रीन जोन में लौट गई हैं. अब इस हफ्ते जो खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं वो हैं राहुल वैद्य, शार्दुल पंडित और नैना सिंह. शार्दुल और नैना की पिछले दिनों ही बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री हुई है. दोनों ने अभी अपने पत्ते भी नहीं खोले हैं. राहुल के मुकाबले वे दोनों ज्यादा वीक नजर आते हैं. ऐसे में इस हफ्ते शार्दुल और नैना में से किसी पर एलिमिनेशन की गाज गिर सकती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement