scorecardresearch
 

टीवी की संस्कारी बहू रुबीना ने सीनियर्स पर उठाई उंगली, कहा- निक्की को कर रहें सपोर्ट

टास्क खत्म होने के बाद रुबीना अपने पति अभ‍िनव और सारा गुरपाल के साथ बात करती नजर आईं. उन्होंने कहा कि सीन‍ियर्स निक्की को बहुत सपोर्ट कर रहे हैं. बुलडोजर स्कूप में बैठने वाले टास्क के दौरान भी सीन‍ियर्स ने निक्की का पूरा साथ द‍िया.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक, अभ‍िनव शुक्ला
रुबीना दिलैक, अभ‍िनव शुक्ला

टीवी की संस्कारी बहू रुबीना दिलैक, बिग बॉस के घर में अपना आपा खोती नजर आ रही हैं. शो में उन्होंने सीधे तौर पर सीन‍ियर्स हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान से पंगा ले लिया है. बिग बॉस के घर में रुबीना पहली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने सीन‍ियर्स को आड़े हाथ लेने की कोश‍िश की है. शो में कई बार उनकी सीन‍ियर्स संग बहसबसजी भी नजर आई है. 

शन‍िवार को वीकेंड का वार में सलमान खान से रुबरू होने से पहले शो के टास्क को दिखाया गया. इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को बुलडोजर के स्कूप में बैठकर खुद को नीचे उतरने से रोकना था. टास्क के दौरान रुबीना के पति अभ‍िनव शुक्ला ने भी भरपूर कोश‍िश की लेक‍िन रुबीना की एक गलती के वजह से सीन‍ियर्स ने उन्हें डिस्क्वाल‍िफाई कर दिया. वहीं निक्की तंबोली ने इस टास्क का डटकर सामना किया और दो बार स्कूप में बैठने में कामयाब रहीं. इस दौरान उनका मेकअप किट भी फेंक दिया गया जिसे देख सीन‍ियर्स उनसे खासा इंप्रेस हुए. 

टास्क खत्म होने के बाद रुबीना अपने पति अभ‍िनव और सारा गुरपाल के साथ बात करती नजर आईं. उन्होंने कहा कि सीन‍ियर्स निक्की को बहुत सपोर्ट कर रहे हैं. बुलडोजर स्कूप में बैठने वाले टास्क के दौरान भी सीन‍ियर्स ने निक्की का पूरा साथ द‍िया. 

Advertisement

सिद्धार्थ पर रुबीना का गुस्सा 

पहले अभ‍िनव, सिद्धार्थ की बात बताते हैं कि- 'सिद्धार्थ तो ऐसा लग रहा है कि वो किसी ट्र‍िप में आए हैं. वो कहता है कि तुम दोनों बहुत अनग्रेटफुल हो. तुम दोनों जबसे आए हो तबसे बस रो रहे हो, हर एक चीज के लिए लड़ रहे हो.' इसपर रुबीना कहती हैं- 'सिद्धार्थ को बीच में आकर अपनी इंपोरटेंस दिखानी ही दिखानी है कि मैं हूं यहां पर. हम क्या यहां पर आकर तुम्हारे साथ गाली-गलौच कर रहे हैं. सब कुछ करने के बावजूद कह रहे हो कि तुमने ये नहीं किया वो नहीं किया.'

गौहर-हिना ने न‍िक्की को क‍िया सपोर्ट 

गौहर और हिना के बारे में रुबीना ने कहा- 'गौहर ने निक्की को बार-बार पानी दिया, मुंह साफ करने के लिए, मैं तुम्हारे लिए (अभ‍िनव के लिए) पानी लेकर आई, हिना को बोल बोलकर थक गई, सिद्धार्थ को भी कहा लेक‍िन उन्होंने कहा कि हम टास्क में इनवॉल्व नहीं हो सकते. गौहर कहती हैं हम सीन‍ियर्स जिसे चाहे उसकी मदद कर सकते हैं'. 

इससे पहले भी जब घर में बीबी मॉल के आइटम्स को लेकर कन्फ्यूजन क्रिएट हुआ था तब रुबीना ने सीन‍ियर्स के फैसले को गलत बताया था. उन्होंने उस वक्त कहा था कि सीन‍ियर्स बस अपनी मर्जी थोप रहे हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान ने रुबीना की तारीफ भी की पर उन्हें गेम अकेले खेलने की सलाह भी दी. उनका कहना था कि जब भी रुबीना किसी बात को लेकर आवाज ऊंची करती हैं तो अभ‍िनव बीच में आकर या तो उन्हें इंस्ट्रक्शंस देने लगते हैं या फिर गलत रास्ते में भटका देते हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement