रियलिटी शो बिग बॉस को जल्द ही बड़े पर्दे पर जगह मिलने जा रही है. इस लोकप्रिय टीवी प्रोग्राम पर हॉरर कॉमेडी फिल्म बन रही है.
इंडेमोल इंडिया और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म प्रोडक्शन शाखा मूविंग पिक्चर्स इस फिल्म का संयुक्त तौर पर निर्माण करने जा रही है जो बिग बॉस हाउस के लोगों के अनुभव पर आधारित होगी.
फिल्म की शूटिंग 2013 के शुरुआत में शुरू होगी और फिलहाल इसकी पटकथा पर काम चल रहा है. फिल्म के लिए अदाकारों का चयन अंतिम चरण में है और दर्शक को छोटे पर्दे से लेकर रूपहले पर्दे के सितारों तक के दर्शन होंगे.
इंडेमोल इंडिया के सीईओ दीपक धर ने कहा, ‘बिग बॉस बेहद सफल रहा है और यह लोगों के रोजाना के जीवन का हिस्सा बन गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका सभी आयु वर्ग के लोगों में जगह बनाना है.’ सेलिब्रिटी रियलिटी शो फिल्हाल अपने छठें सीजन में है और बॉलीवुड स्टार सलमान खान इसके होस्ट हैं.