कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए पिछला साल काफी भारी रहा. डांसर को हार्ट अटैक भी आया और उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा. ये वो समय था जब कोरियोग्राफर का परिवार तो दुआ मांग ही रहा था, पूरा देश भी उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद लगाए बैठा था. अब रेमो ने डांस की दुनिया में फिर वापसी कर ली है. वे हाल ही में रियलिटी शो डांस दीवाने के सेट पर पहुंचे थे.
रेमो डिसूजा रोने क्यों लगे?
कोरियोग्राफर को डांस शो पर एक खूबसूरत ट्रिब्यूट दिया गया था. एक ऐसा ट्रिब्यूट जिसमें रेमो की हार्ट अटैक आने से लेकर ठीक होने वाली पूरी जर्नी दिखाई गई थी. डांस के जरिए उस कहानी को जिस अंदाज में बयां किया गया था, वो देख रेमो की आंखों में आंसू आ गए. वे इतने इमोशनल हो गए कि खुद को रोने से नहीं रोक पाए. वे वीडियो में कहते सुनाई दिए- मैं इससे पहले कभी ऐसे नहीं रोया. वहीं रेमो को इमोशनल देख धर्मेश ने भी अपना दिल खोल दिया. कोरियोग्राफर ने दो टूक कहा कि कोई भी समस्या या बीमारी आए, तो वो सबसे पहले उन पर आए और रेमो हमेशा सुरक्षित रहें.
धर्मेश ने रेमो के लिए क्या कहा?
धर्मेश का इतना कहना ही सेट पर मौजूद तमाम सेलेब्स को भावुक कर गया और सभी रेमो के लिए तालियां बजाने लगें. कोरियोग्राफर भी उस ट्रिब्यूट से खासा खुश हुए और उन्होंने खड़े होकर वो अभिवादन स्वीकार किया. इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जब रेमो को ना सिर्फ ट्रिब्यूट दिया गया है बल्कि उनके टैलेंट को सम्मानित भी किया गया है.
वैसे हाल ही में रेमो डिसूजा का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा था. कोरियोग्राफर ने यो यो हनी सिंह के गाने Saiyaan Ji पर शानदार डांस किया था. उनका वो डांस दिखा रहा था कि वे अब फिर पुरानी फॉर्म में लौट चुके हैं और बहुद जल्द कुछ बड़ा धमाका करते दिख जाएंगे.