सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है. सिद्धार्थ के निधन की खबर मुंबई के कूपर अस्पताल ने दी. इस खबर के आने के बाद फैंस से लेकर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स सिद्धार्थ की मौत पर दुख जता रहे हैं. ट्वीट्स और इंस्टाग्राम पोस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीरें छाई हुई हैं. ऐसे में अब रश्मि देसाई ने भी रिएक्शन दिया है.
रश्मि का टूटा दिल
रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनने के बाद एक टूटे हुए दिल की इमोजी ट्वीट की है. रश्मि और सिद्धार्थ साथ में बिग बॉस 13 में नजर आए थे. इसके अलावा दोनों ने सीरियल दिल से दिल तक में भी काम किया था. इस सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इतना ही नहीं उनके अफेयर की अफवाहें भी खूब उड़ी थीं. इस शो में उनके साथ जैस्मिन भसीन भी थीं.
💔
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) September 2, 2021
Sidharth Shukla की मौत से टीवी इंडस्ट्री स्तब्ध, फूट-फूट कर रोईं सना खान
बिग बॉस में करते थे लड़ाई
वहीं बिग बॉस 13 में दोनों को अक्सर लड़ते हुए देखा जाता था. दोनों ने कहा था कि वह दोस्त नहीं हैं, बल्कि सिर्फ को-स्टार्स रहे हैं. दोनों ने हिंट दिया था कि किसी बात के चलते दोनों के बीच की दोस्ती खराब हो गई थी. बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई टास्क के साथ-साथ घर के काम और यहां तक कि नाश्ते को लेकर भी लड़ाई किया करते थे.
Sidharth Shukla बिग बॉस से मिला फेम, मौत से पहले आखिरी बार बिग बॉस में ही दिखे थे सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 को जीता था, वहीं रश्मि ने भी उन्हें कड़ा मुकाबला दिया था. अब सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स और इंडस्ट्री से जुड़े उनके साथी उन्हें याद कर रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर कहा जा रहा है उन्होंने बीती रात कुछ दवाईयां खाई थीं, जिसके बाद वह सुबह नहीं उठे.