scorecardresearch
 

Ex-वाइफ रिद्धि डोगरा संग इक्वेशन पर बोले राकेश, 'शो में आएंगी तो खुशी होगी'

बता दें कि राकेश बापट और रिद्धि डोगरा ने साल 2011 में शादी रचाई थी. साल 2019 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो 'मर्यादाः लेकिन कब तक' साल 2010 में हुई थी. दोनों ही अच्छे दोस्त बने और बाद में प्यार हुआ. इसके बाद इन्होंने शादी रचा ली. आरजे सिद्धार्थ कनन ने राकेश बापट से पूछा कि क्या वह खुश होंगे अगर उनकी एक्स-वाइफ रिद्धि शो का हिस्सा बनती हैं तो.

Advertisement
X
राकेश बापट
राकेश बापट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश बापट हैं 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा
  • एक्स-वाइफ रिद्धि के शो में आने से होंगे खुश
  • शमिता शेट्टी का हैं एक्टर कनेक्शन

टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आए हुए हैं. राकेश बापट भी उनमें से एक हैं. एक्टर का कहना है कि अगर इस शो का हिस्सा उनकी एक्स-वाइफ रिद्धि डोगरा बनती हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं, बल्कि वह इसमें खुशी महसूस करेंगे. यहां तक कि राकेश ने रिद्धि को बताया था कि वह बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं, जिसके बारे में सुनकर एक्ट्रेस काफी सरप्राइज्ड रह गई थीं. 

राकेश ने कही यह बात
बता दें कि राकेश बापट और रिद्धि डोगरा ने साल 2011 में शादी रचाई थी. साल 2019 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो 'मर्यादाः लेकिन कब तक' साल 2010 में हुई थी. दोनों ही अच्छे दोस्त बने और बाद में प्यार हुआ. इसके बाद इन्होंने शादी रचा ली. आरजे सिद्धार्थ कनन ने राकेश बापट से पूछा कि क्या वह खुश होंगे अगर उनकी एक्स-वाइफ रिद्धि शो का हिस्सा बनती हैं तो. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

इस पर एक्टर ने कहा, "मुझे खुश होगी. मैंने उन्हें कहा कि मैं शो का हिस्सा बनने जा रहा हूं. उन्होंने मुझे कहा कि क्या बात कर रहे हो? उम्मीद करती हूं कि तुम वहां सर्वाइव कर पाओगे. हम दोनों के बीच रिश्ते अच्छे हैं, हम दोस्त हैं और हम बात भी करते हैं, ऐसा कुछ खराब नहीं है हमारे बीच."

Advertisement

BB OTT: टास्क के बाद फूट-फूटकर रोईं शमिता शेट्टी, फैन्स बोले- मजबूत रहिए, देखें वीडियो

राकेश बापट ने ब्रेकअप को लेकर भी खुलकर बात की. क्या इससे वह इमोशनली आहत हुए थे, इस पर एक्टर ने कहा कि नहीं, हम दोनों ही काफी फाडू इंसान हैं. हम दोनों को इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता. हम आज के जमाने के बच्चे हैं. ट्राई करो, लेकिन अगर चीजें ठीक नहीं बैठ रही हैं तो हर इंसान का हक है खुश रहने का. मैं चाहता था कि वह खुश रहे, वह चाहती थी कि मैं खुश रहूं. मुझे गर्व है कि हम दोनों ने आपसी सहमति से इस निर्णय को लिया. 

 

Advertisement
Advertisement