अभिनेता रणवीर सिंह खुद को छोटे पर्दे से कटा-कटा सा महसूस करते हैं और इसीलिए वह जल्द ही टेलीविजन की दुनिया में कदम रखना चाह रहे हैं. पिछले कुछ समय में मिले प्रस्तावों को देखते हुए वह टेलीविजन पर आने को काफी आतुर हैं.

हाल ही में 'सोनी' चैनल के चर्चित कार्यक्रम 'क्राइम पैट्रोल' पर अपनी आगामी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का प्रचार करने पहुंचे रणवीर ने कहा, 'मैं मानता हूं कि मैं टेलीविजन से दूर हूं. यह एक बड़ा माध्यम है और इसीलिए मैं जल्द ही इसमें भी शुरुआत करना चाहता हूं.'
रणवीर ने बताया कि 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग लगभग 250 दिन चली. यानी करीब एक साल इस फिल्म को बनने में ही लग गया. इसीलिए इस दौरान किसी भी टीवी शो की शूटिंग के लिए समय निकालना संभव नहीं था. वैसे रणवीर को अब उम्मीद है कि आगामी साल में उन्हें अच्छे ऑफर मिलेंगे और वह किसी टीवी शो से जरूर जुड़ेंगे.

बातचीत में रणवीर ने बताया कि पिछले साल उनको 6 टीवी शोज की मेजबानी का ऑफर आया था. हालांकि अब वह गंभीरता से इस बारे में सोच रहे हैं.
इनपुट : IANS