scorecardresearch
 

पूरा हुआ राम कपूर-गौतमी गाडगिल का सपना, अलीबाग में बनाया आलीशान आशियाना

राम कपूर और गौतमी काफी वक्त से मुंबई में दूसरा घर लेने का सपना देख रहे थे. अब जाकर दोनों का सपना पूरा हो गया. उनके लिये इसी खुशी को शब्दों में बंया कर पाना काफी मुश्किल था. अलीबाग में हॉलीडे होम से अब राम  फैमिली के साथ आसानी से कभी भी वहां चिल करने के लिये जा सकते हैं.

Advertisement
X
राम कपूर-गौतमी
राम कपूर-गौतमी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूरा हुआ राम कपूर का सपना
  • अलीबाग में लिया नया घर
  • राम-गौतमी का आशियाना

बधाई हो! राम कपूर और गौतमी गाडगिल ने नया घर ले लिया है. राम कपूर और गौतमी ने अलीबाग में अपना नया खूबसूरत सा आशियाना बनाया है. ये उनका पहला-दूसरा नहीं, बल्कि चौथा घर है. राम और गौतमी टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पॉवरफुल कपल में से एक हैं. दोनों बहुत टाइम से अलीबाग में घर बनाना चाह रहे थे. आखिरकार वो दिन आ ही गया. जब राम-गौतमी ने मिल कर सपने को हकीकत में बदल डाला. 

अलीबाग में राम का नया आशियाना
शॉर्ट वेकेशन के लिये अधिकतर मुंबईवासी अलीबाग ही जाते हैं. घर के बारे में बात करते हुए राम कपूर ने बताया कि उन्होंने गोवा और खंडाला में पहले से ही एक हॉलीडे घर ले रखा है. इसलिये वहां एक एक और घर लेने का कोई फायदा नहीं था. वो 2017 से किसी प्रॉपर्टी में इंवेस्ट करने की सोच रहे थे. राम और गौतमी के लिये अलीबाग पहुंचना काफी आसान भी था. इसलिये उन्होंने बिना टाइम वेस्ट किये अलीबाग में लग्जरी हॉलीडे होम ले लिया. 

Sonam Kapoor को याद आये गुजरे दिन, Anand Ahuja के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor)

राम कपूर और गौतमी काफी वक्त से मुंबई में दूसरा घर लेने का सपना देख रहे थे. अब जाकर दोनों का सपना पूरा हो गया. उनके लिये इसी खुशी को शब्दों में बंया कर पाना काफी मुश्किल था. अब राम  फैमिली के साथ आसानी से कभी भी अलीबाग चिल करने के लिये जा सकते हैं. अलीबाग निकलने के लिये उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत भी नहीं है. राम का कहना है कि खंडाला और गोवा खूबसूरत जगहें, लेकिन वो घर से दूर हैं. 

Advertisement

Ayesha Sharma की ब्रालेस फोटोज ने मचाया तहलका, वायरल PHOTOS

पहले से डेवलप हो गया है अलीबाग
राम कपूर का कहना है कि आलीबाग अब पहले से ज्यादा बेहतर हो चुका है. अब अलीबाग में लोगों के लिये खाने के लिये अच्छा फूड, अच्छी सर्विस और सुविधाएं हैं. वैसे राम कपूर को सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि गाड़ियों का भी शौक है. कुछ महीने पहले ही राम कपूर ने अपने लिये एक कार पॉश 911 कैरेरा एस स्पोर्ट्स कार भी ली थी. सोशल मीडिया पर कार की तस्वीरें भी वायरल हुईं थीं. 

 

Advertisement
Advertisement