scorecardresearch
 

दयाबेन बनने की खबरों में कितनी सच्चाई? Rakhi Vijan ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

राखी विजान ने अपने बयान में खुलकर तो कुछ नहीं कहा है, पर इतना जरूर बता दिया कि उनके दयाबेन बनने को लेकर आ रही खबरें अफवाह हैं. वैसे दयाबेन का रोल अगर राखी विजान को मिले तो वे क्या करेंगी इसका जवाब भी एक्ट्रेस ने दिया. जानें राखी विजान ने क्या कहा?

Advertisement
X
दिशा वकानी-राखी विजान
दिशा वकानी-राखी विजान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'हम पांच' शो से मशहूर हुईं राखी
  • कई पॉपुलर शोज में दिखी हैं राखी विजान
  • दयाबेन का रोल मिला तो नहीं करेंगी मना

टीवी के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस इन दिनों काफी एक्साइटेड हैं. शो को नई दयाबेन मिलने वाली हैं. खबरें हैं हम पांच की एक्ट्रेस राखी विजान को ये गोल्डन चांस मिल रहा है. वे देश के सबसे दमदार और लोकप्रिय दयाबेन के किरदार को निभाएंगी.

दयाबेन नहीं बनेंगी राखी विजान
राखी विजान के दयाबेन बनने को लेकर ये खबरें कितनी सही हैं उसपर एक्ट्रेस का रिएक्शन आया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राखी विजान ने इसकी जानकारी दी है. राखी विजान ने कहा- मुझे नहीं पता कहां से ऐसी अटकलें आ रही हैं. मुझे भी इसके बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से ही पता चला कि मैं दयाबेन बन रही हूं. मुझे लगा था कि ये खबरें अपने आप खत्म हो जाएंगी लेकिन मेरे दयाबेन बनने की अटकलें तो बढ़ती ही जा रही हैं. 

Brahmastra में रणबीर कपूर ने मंदिर के अंदर पहने जूते? डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया सच

दयाबेन बनने को बताया चैलेंजिंग
राखी ने अपने बयान में खुलकर तो कुछ नहीं कहा है, पर इतना जरूर बता दिया कि उनके दयाबेन बनने को लेकर आ रही खबरें अफवाह हैं. वैसे दयाबेन का रोल अगर राखी विजान को मिले तो वे क्या करेंगी इसका जवाब भी एक्ट्रेस ने दिया. राखी विजान बोलीं- कॉमेडी मैं नेचुरली कर लेती हूं. लेकिन हां, ये चैलेंजिंग तो होगी ही. पर ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. मुझे खुद को गुजराती एक्सेंट के लिए तैयार करना होगा. हम लोग एक्टर्स हैं जो कैरेक्टर में घुसते हैं. हाल ही में मैंने भोजपुरी किरदार किया था. पर आपको पता है मेरी बिल्डिंग में कई सारे लोग गुज्जु (गुजराती) रहते हैं.

Advertisement

प्रिंटेड बिकिनी में Malaika Arora का सिजलिंग लुक, पानी में दिया किलर पोज

अपने इंटरव्यू में राखी विजान ने कहा कि दयाबेन का आइकॉनिक रोल कौन नहीं करना चाहेगा. राखी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी देखा है. उन्हें कॉमेडी शोज बेहद पसंद हैं. राखी ने कहा अगर वे दयाबेन बनती हैं तो वो किरदार में अपना स्टाइल भी लेकर आएंगी. दोनों को अच्छा मर्ज करेंगी. राखी की सीरियल तारक मेहता के किसी शख्स के साथ दोस्ती नहीं है. अब राखी विजान ने तो दयाबेन बनने की खबरों को गलत बता दिया है, ऐसे में कौन होगी दयाबेन? उम्मीद है जल्द इसके बारे में पता चले.


 

Advertisement
Advertisement