scorecardresearch
 

राखी सावंत ने सड़क पर फैंस को सिखाया डांस, वायरल हो रहा वीडियो

राखी सावंत का एक नया म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम ड्रीम में एंट्री है. राखी इस गाने के स्टेप्स फैंस को सिखा रही हैं और गलती करने पर डांट भी रही हैं. राखी सावंत और उनके फैंस उनके जिम के बाहर खड़े हैं. उनकी बातें हंसाने वाली हैं. 

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी ने अपने नए गाने पर फैंस को सिखाया डांस
  • वायरल हो रहा राखी का वीडियो
  • फनी अंदाज में नजर आईं राखी

राखी सावंत को उनके बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है. राखी सावंत हमेशा से ही फैंस का मनोरंजन करती आई हैं. उनकी हरकतें लोगों को खूब हंसाती हैं. अब राखी सावंत का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राखी अपने फैंस को रोड पर डांस सिखाती नजर आ रही हैं. 

राखी सावंत का एक नया म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम ड्रीम में एंट्री है. राखी इस गाने के स्टेप्स फैंस को सिखा रही हैं और गलती करने पर डांट भी रही हैं. राखी सावंत और उनके फैंस उनके जिम के बाहर खड़े हैं. उनकी बातें हंसाने वाली हैं. 

KRK को राखी ने बताया झूठा, 'अमेरिका नहीं लोखंडवाला से 750 रु. की पैंट खरीदता है'

राखी ने दिया KKK विनर का हिंट 

बता दें कि हाल ही में राखी सावंत ने खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर का खुलासा कर दिया था. राखी ने कहा था कि खतरों के खिलाड़ी 11 को अर्जुन बिजलानी ने जीत लिया है. उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए कहा था, 'सब लोग आ गए. वेलकम वेलकम. राहुल वैद्य वेलकम, श्वेता वेलकम. और कौन था?' फिर उन्होंने कहा, 'अर्जुन बिजलानी. अर्जुन बिजलानी जीत गया था. हां वो जीत गया.'

Advertisement

वैसे राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. राखी सावंत ने अपनी शादी की खबर से सभी को चौंका दिया था. हालांकि अभी तक उनके पति को किसी ने नहीं देखा है. राखी ने बताया है कि पति रितेश से उनकी शादी मजबूरी में हुई थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रितेश उन्हें पसंद नहीं करते. राखी सावंत को पिछली बार बिग बॉस 14 में देख गया था. 

 

Advertisement
Advertisement