एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट राखी सावंत अपनी बेबाकी और अजब-गजब अंदाज के लिए मशहूर हैं. राखी सावंत अक्सर बाहर घूमती नजर आती हैं और उनकी बातें सभी को हंसाकर लोटपोट करने लायक होती हैं. कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल हो जाती है. अब राखी सावंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह किसी शख्स को भगा रही हैं.
राखी ने शख्स को लगाई फटकार
इस वीडियो में राखी सावंत कार के पास खड़े होकर इंटरव्यू दे रही हैं. इतने में वहां गुजरने वाला एक शख्स उन्हें देखने खड़ा हो जाता है. यह बात राखी सावंत को पसंद नहीं आती और वह उसे डांट देती हैं. इस वीडियो में राखी कहती हैं, 'अंकल आप जाओ न.. मैं इंटरव्यू कर रही हूं. ऐसे क्यों देख रहे हो. लड़की नहीं देखी क्या अंकल? वो देखो एक्सीडेंट हो जाएगा. उधर देखो मुझे क्या देखते हो.'
नाक में नथ, हाथ में चूड़ा-कलीरें, सामने आई यामी गौतम की शादी से खूबसूरत तस्वीरें
पर्ल वी पूरी को लेकर ये बोलीं राखी
यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है. कई यूजर्स राखी की बातों पर हंस रहे हैं तो कई उनकी बेबाकी को सराह रहे हैं. इस बातचीत में राखी सावंत ने टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि पर्ल निर्दोष हैं और अगर भगवान भी आकर कहेंगे तब भी वह बात को नहीं मानेंगी कि पर्ल किसी का रेप कर सकते हैं.
बता दें कि बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने दर्शकों का जमकर एंटरटेनमेंट किया था. शो में उनकी अभिनव शुक्ला संग मस्ती काफी फैंस को पसंद आई थी. इसके अलावा राखी सावंत अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. उन्होंने कई बार खुलासा किया था कि उनकी शादी मजबूरी में हुई थी और उनका पति रितेश उन्हें पसंद नहीं करता.