ड्रामा क्वीन राखी सांवत आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. राखी ने बिग बॉस 14 में फैंस को खूब एंटरटेन किया, जिसके कारण उन्हें एंटरटेनमेंट क्वीन का टैग भी मिला. राखी का हर वीडियो और फोटो आते ही वायरल हो जाता है. एक्ट्रेस को हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने अपने ड्राईवर की क्लास लगाई, जिसे सुन सभी फोटोग्राफर हसने लगे. राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
राखी का ड्राइवर हुआ गायब
वीडियो में देखा जा सकता है जिम से बाहर निकलने के बाद राखी ने सभी फोटोग्राफर को पोज दिया, साथ ही में सभी को होली की शुभकानाएं भी दीं. जब एक्ट्रेस अपनी कार के पास पहुंचीं तो उनको अपनी कार नहीं मिली, जिसे लेकर वो थोड़ा परेशान हुईं. लेकिन फोटोग्राफर की मदद से वो अपनी कार के पास पहुंची, जहां उनका ड्राइवर गायब था. जिसके बाद राखी ने अपने ड्राइवर को फोन किया और उनकी खूब क्लास लगाई.
ड्राइवर की लगाई क्लास
राखी ने अपने ड्राइवर से फोन पर पूछा किधर है तू? मैं तो कार के पास खड़ी हूं, लाइन मार रहा है क्या किसी के साथ कोने में बैठ कर? किसके साथ बैठा है? फोन काटने के बाद राखी पैपराजी से कहती हैं, "बताओ मेरा ड्राइवर कोने में बैठकर लव-लपाटा कर रहा है, वो देखो कैसे भागकर आ रहा है अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर". राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनके फैंस इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.
इस तरह करा रहीं मां का इलाज
आपको बता दें राखी सावंत ने बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में भी जगह बनाई थी, लेकिन फिर 14 लाख लेकर शो छोड़ने का फैसला लिया था. अब राखी इन पैसों का इस्तेमाल अपनी मां के इलाज में कर रही हैं. राखी सावंत की मां कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में राखी की मां सलमान खान और सोहेल खान को धन्यवाद दे रही थीं. राखी अपनी मां की सेहत को लेकर अपडेट देती रहती हैं.