टीवी रियलिटी शो 'बिग बस 15' में राखी सावंत ने जान डाल दी थी. अपने एंटरटेनमेंट से राखी ने दर्शकों का हमेशा की तरह दिल जीत लिया था. हालांकि, वह फिनाले वीक में शो से एविक्ट हो गई थीं, लेकिन एक्ट्रेस को इसका बिल्कुल भी मलाल नहीं. फैन्स द्वारा मिले प्यार और सपोर्ट पाकर ही वह बेहद खुश हैं. रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें इसे अपना विजेता मिला. तेजस्वी प्रकाश ने 40 लाख रुपये और एक चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. राकी सावंत भी इसका हिस्सा रहीं. अब एक्ट्रेस मुंबई में स्पॉट हुईं, जहां उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.
राखी ब्लू डेनिम कॉर्सेट टॉप और शॉर्ट्स पहने नजर आईं. ऊपर से राखी ने ब्लू डेनिम जैकेट कैरी की हुई थी. ब्लू शेड्स लगाकर राखी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया था. इस दौरान का राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस जैकेट कंधों से गिराकर पैपराजी को पोज देती नजर आईं.
ट्रोल्स के निशाने पर आईं राखी
राखी का यह ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बटोर रहा है. यूजर्स भी राखी को उनके लुक के लिए ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कहां से आते हैं ये लोग." एक और यूजर ने लिखा, "कल ही तारीफ की थी इसकी मैंने और आज फिर यह अपने असली रूप में आ गई." एक यूजर ने तो राखी सावंत को 'पहलवान जी' तक बता डाला है.
राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इसी रियलिटी शो में राखी पहली बार जनता के सामने अपने पति रितेश को लेकर आईं. दोनों के बीच घर में काफी तनाव देखने को मिला था. राखी सावंत के पति रितेश को सलमान खान से उनके बुरे बर्ताव के लिए काफी डांट लगाई थी. राखी की तरफ रितेश के रूखे बिहेवियर ने सलमान को नाराज किया था. रितेश के एलिमिनेट होने के बाद राखी सावंत ने बार-बार यह डर जताया था कि कहीं उनके पति उन्हें छोड़ न दें. राखी सावंत को इस सोच में कई बार रोते हुए भी देखा गया, लेकिन घर से बाहर आने के बाद दोनों साथ नजर आए. राखी भी रितेश संग खुश हैं.