एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत बिग बॉस 14 में टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक थीं. राखी सावंत जब बिग बॉस के घर में थीं तो उसी दौरान उनके भाई राकेश ने बताया था कि उनकी मां आईसीयू में हैं. उनके गाल ब्लैडर में एक बड़ा ट्यूमर है. डॉक्टर्स ने कीमोथेरेपी करने के लिए कहा. अब राखी बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद पहली इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की. एक्ट्रेस ने बताया उनकी मां कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने मां की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे सभी फैंस से गुजारिश करते हुए लिखती हैं कि उनकी मां के लिए प्रार्थना करें कि वो पूरी तरह ठीक हो जाएं.
राखी सावंत ने फैंस से की गुजारिश
राखी सावंत ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं उनकी मां काफी बीमार नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए राखी ने लिखा, "प्लीज मेरी मां के लिए प्रार्थना कीजिए, वह कैंसर ट्रीटमंट से गुजर रही हैं." उनकी इस पोस्ट पर जहां उनके फैंस दुआ मांग रहे हैं, तो वहीं कुछ सेलेब्स ने भी कमेंट कर उनको हौसला दिया.
सेलिब्रिटी ने किया तस्वीर पर कमेंट
राखी के कई सेलिब्रिटी दोस्त जैसे कनिका कपूर, देवोलिना भट्टाचार्जी, अदा खान, रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी और कई अन्य सेलेब्स ने कमेंट कर कहा कि उनकी मां जल्द ही ठीक हो जाएंगी. देवोलीना ने कमेंट करते हुए लिखा, "राखी, आंटी ठीक हो जाएंगी...तुम स्ट्रॉन्ग रहो.” वहीं रश्मि ने लिखा, ‘ हम जरूर उनकी तेजी से रिकवरी के लिए प्रेयर करेंगे और सबसे जरूरी भगवान उन्हें शक्ति देंगे. तुम किसी से भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो बेबी, तुम्हारी प्रेयर मैजिक की तरह हैं." जहां हमें देवोलीना और रश्मि देसाई का कमेंट देखने को मिला वहीं काम्या पंजाबी ने लिखा, "गणपति बप्पा सब ठीक करेंगे!, तुम हमेशा की तरह मजबूत रहो! मैं तुम्हें सलाम करती हूं ...तुम जिंदगी में विजेता हो."
आपको बता दें बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के दौरान राखी ने 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का फैसला लिया. राखी का बिग बॉस घर में आने का अहम कारण उनका कमबैक ही था क्योंकि काफी समय से उनका करियर डाउन चल रहा है. राखी ने बिग बॉस के घर में एक चैलेंजर के तौर पर एंट्री की थी, जहां वे टॉप 5 में जगह बना पाईं. बिग बॉस के घर से पैसे लेकर राखी ने बताया था कि उन्हें पैसों की जरुरत है क्योंकि उन्हें अपनी मां का इलाज करने के लिए खूब सारे पैसे चाहिए.