scorecardresearch
 

Rakhi Sawant की मां को कैंसर के बाद हुआ ब्रेन ट्यूमर, अस्पताल से रोते हुए शेयर किया वीडियो

राखी सावंत ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा- बिग बॉस मराठी से आते ही मुझे पता चला कि मम्मी ठीक नहीं है. हम अभी अस्पताल में हैं. मम्मी को कैंसर है और अब उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया है. आप प्लीज उनके लिए दुआ कीजिए. मेरी मम्मी को दुआ की जरूरत है.

Advertisement
X
राखी सावंत और उनकी मां जया भेड़ा
राखी सावंत और उनकी मां जया भेड़ा

एक्ट्रेस राखी सावंत, बिग बॉस मराठी के घर से निकल आई हैं. घर वापस आते ही उन्हें एक बुरी खबर मिली, जो उन्होंने अब अपने फैंस के साथ शेयर कर दी है. राखी ने बताया है कि मां जया भेड़ा को कैंसर के बाद अब ब्रेन ट्यूमर भी हो गया है. वो मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं. एक्ट्रेस ने अस्पताल से रोते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें उनकी मां को भी देखा जा सकता है.

राखी की मां को हुआ ब्रेन ट्यूमर

वीडियो में राखी सावंत बताती हैं कि वो रविवार रात ही बिग बॉस मराठी से बाहर आई हैं. उन्होंने कहा- आते ही मुझे पता चला कि मम्मी ठीक नहीं है. हम अभी अस्पताल में हैं. मम्मी को कैंसर है और अब उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया है. आप प्लीज उनके लिए दुआ कीजिए. मेरी मम्मी को दुआ की जरूरत है.

इसके आगे कोई राजेश नाम का शख्स आता है. राखी उनसे पूछती हैं कि क्या हुआ. वो कहते हैं- उनके शरीर का बायां हिस्सा परैलाइज हो गया था. हम उन्हें अस्पताल लेकर आए. यहां उनका स्कैन और एमआरआई हुआ तो पता चल कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है. उन्हें कैंसर तो पहले से ही था.

फेफड़ों तक फैल गया है कैंसर

एक डॉक्टर से भी राखी ने बात की. उन्होंने बताया कि राखी की मां के फेफड़ों तक कैंसर फैल चुका है. उनके टेस्ट किए गए हैं, जिसके रिजल्ट आना बाकी हैं. इसके बाद ही फैसला किया जाएगा कि उन्हें रेडीऐशन थेरेपी कैसे और कितनी देनी है. रेडीऐशन के अलावा कुछ भी राखी की मां पर काम नहीं करने वाला है. उनके लिए कोई और इलाज नहीं है.

Advertisement

सेलेब्स-फैंस कर रहे दुआ

राखी सावंत ने फैंस से आग्रह किया है कि उनकी मां के लिए दुआ करें. उनका कहना है कि मैं मानती हूं कि दुआ से मेरी मां ठीक हो सकती हैं. उनके इस वीडियो पर ढेरों फैंस संग सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. सिंगर अफसाना खान ने कमेंट किया, 'राखी बहन, हिम्मत रख बहन. वाहेगुरु, अल्लाह मेहर करो.' एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने लिखा, 'मेरी दुआएं आपके साथ हैं. मैं उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ मांग रही हूं.' सोफिया हयात ने कमेंट किया, 'मैं आपके और आपकी मां के लिए दुआएं मांग रही हूं.'

सलमान ने की थी मदद

कई फैंस ने भी राखी और उनकी मां के लिए दुआ की है. फैंस राखी सावंत की हिम्मत बढ़ा रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. राखी सावंत को रोते देख उनके फैंस उन्हें दिलासा भी दे रहे हैं. राखी काफी समय से बिग बॉस मराठी में नजर आ रही थीं. इससे पहले उन्हें बिग बॉस 14 में नजर आई थीं. तब भी अपनी मां के इलाज के लिए उन्होंने शो से मिले पैसों का इस्तेमाल किया था. सलमान खान और करण जौहर ने भी उनकी मदद मां के इलाज के लिए की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement