scorecardresearch
 

आधी रात में राहुल वैद्य-दिशा परमार हुए लाइव, फैंस ने पूछा- ये घर नहीं जाती क्या?

बिग बॉस 14 के रनर उप राहुल वैद्य और गर्लफ्रेंड दिशा परमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कपल आधी रात को इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट पर थे. दोनों को आधी रात में साथ देखने के बाद सभी ने कमेंटस करना शुरू कर दिया, जिसके बाद एक ने कपल से पूछा कि दिशा घर नहीं जाती क्या?

Advertisement
X
राहुल वैद्य और गर्लफ्रेंड दिशा परमार
राहुल वैद्य और गर्लफ्रेंड दिशा परमार

बिग बॉस 14 के रनर उप राहुल वैद्य और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. दोनों के फैंस इतंजार कर रहे हैं कि दोनों शादी कब करेंगे. कपल का हाल ही में गाना 'मधाण्या' काफी वायरल हो रहा है, दोनों का ये गाना सभी को बेहद पसंद आ रहा है. दोनों अक्सर साथ में दिखते हैं. हाल ही में दोनों का इंस्टाग्राम लाइव चैट वायरल हो रहा है. बता दें देर रात राहुल-दिशा इंस्टाग्राम पर लाइव कर रहे थे, तो सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने सिंगर से सवाल करना शुरू कर दिया.

करीब 1.30 बजे इंस्टाग्राम पर हुए लाइव 
राहुल और दिशा करीब 1.30 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे. फैंस के कमेंटस पढ़ दिशा अपनी हसी को रोक नहीं पाईं. दिशा ने हस्ते हुए कहा, "ओह ! किसी ने लिखा है दिशा अपने घर नहीं जाती क्या? फैन के इस सवाल पर राहुल ने जवाब दिया नहीं... दिशा अपने घर जाती है.' दिशा अपने आप में बड़बड़ाई और कहा- 'कैसे है मतलब." 

दिशा इंस्टाग्राम लाइव के दौरान फ्रेम में आती हैं और पूछती हैं कि ये लोग आखिर सो क्यों नहीं रहे हैं. जिसपर राहुल, दिशा को बोलते है..हो सकता है ये सभी हमसे ये ही सवाल पूछना चाह रहे हो. उनका ये इंस्टाग्राम लाइव सभी को बेहद पसंद आ रहा है. अपने लाइव के दौरान कपल ने कई फैंस को भी अपनी लाइव में ऐड किया. 

Advertisement

क्लिक करें: 'मेरे अस्पताल पहुंचने के 12 मिनट पहले मां चल बसीं', एक्टर अमन वर्मा ने सुनाई दर्द की दास्तां 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)

फैंस ने पूछा सवाल 
इसी दौरान एक फैंन ने दिशा से सवाल पूछा कि क्या वह बिग बॉस में दिखाई देंगीं. इसके जवाब में उन्होंने नहीं कहा. फिर राहुल ने कहा कि मेरा तो बिग बॉस हो गया है. आपको बता दें राहुल वैद्य ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. 

क्लिक करें: बचपन में ऐसी दिखती थीं बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस, देखकर पहचानना मुश्किल

मालूम हो, राहुल वैद्य ने दिशा परमार को बिग बॉस 14 में जाकर प्रोपोज किया था, जिसका जवाब भी दिशा ने घर के अंदर जाकर दिया था. एक एपिसोड के दौरान राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. वहीं दिशा भी वैलंटाइन्स डे पर बिग बॉस के घर में जाकर राहुल के प्रपोजल को स्वीकार किया था. शो खत्म होने के बाद से ही राहुल और दिशा काफी चर्चा में हैं. आपको बात दें कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement