scorecardresearch
 

सिंगर असीस कौर बोलीं- मेरे बिना राहुल और दिशा की शादी नहीं मुमकिन

आजतक से बात करते हुए असीस कौर ने राहुल वैद्य और दिशा की शादी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की. असीस कौर कहती हैं कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं, मुझे खुशी है कि मैं मधानिया सॉन्ग का हिस्सा बनी.

Advertisement
X
राहुल-दिशा-असीस
राहुल-दिशा-असीस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल ने बिग बॉस के घर से दिशा को प्रपोज किया था
  • दोनों की लव स्टोरी चर्चा में रहती है
  • दिशा और राहुल साथ में काम भी कर चुके हैं

सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की एक्साइटमेंट जितनी उनके फैन्स को है, उतनी ही सिंगर असीस कौर को भी है. बता दें कि असीस कौर की आवाज का जादू बॉलीवुड में आजकल हर कहीं गूंज रहा है. असीस ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम बना लिया है. 2 महीने पहले रिलीज हुए राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी पर बेस्ड सॉन्ग ‘मधानिया’ की सिंगर भी असीस कौर ही हैं. सिर्फ इतना ही रुबीना दिलैक और पारस छाबड़ा स्टारर सॉन्ग ‘गलत’ की सफलता का श्रेय भी आसिस कौर को ही जाता है, जिसे पिछले 2 महीने से अभी तक 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

असीस कौर ने शेयर की एक्साइटमेंट

आजतक से बात करते हुए असीस कौर ने राहुल वैद्य और दिशा की शादी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की. असीस कौर कहती हैं, ‘राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं, मुझे खुशी है कि मैं मधानिया सॉन्ग का हिस्सा बनी और मेरी आवाज के साथ ही राहुल और दिशा की शादी को बेहतरीन ढंग से सॉन्ग के जरिए दर्शाया गया और उस सॉन्ग को दर्शकों ने बेहद प्यार भी दिया.’

365 Days फेम एक्टर की प्राइवेट फोटोज हुईं लीक, बोले- ये अपमानजनक है

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asees Kaur (@aseeskaurmusic)

 

शराब की होम डिलीवरी शबाना आजमी को पड़ी महंगी, मुंबई पुलिस से की एक्शन की मांग

जैसा कि सब जानते हैं राहुल वैद्य ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी शादी की डेट को लेकर जल्द ही खुलासा करने की बात कही थी. उस बारे में बात करते हुए असीस कौर कहती हैं, ‘मैं राहुल और दिशा की शादी में जाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. मैं तो कहती हूं कि मेरे बिना तो उन दोनों की शादी मुमकिन ही नहीं है. मैंने तो राहुल और दिशा को मधानिया सॉन्ग की शूटिंग के दौरान भी कहा था कि आप दोनों ने इस सॉन्ग में जितनी शानदार तरीके से शादी की है, आपकी रियल शादी उससे ज्यादा भव्य होनी चाहिए तभी असली मजा आएगा. इसके अलावा मेरा तो उनकी शादी में होना वैसे भी काफी जरुरी है क्योंकि विदाई के वक्त मधानिया सॉन्ग मैं अपनी रियल आवाज में ही गाना चाहती हूं.’

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement