बिग बॉस 14 में जिस समय का आपको काफी समय से इंतजार था वो लम्हा आखिर आ ही गया है. जी हां हम बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले की बात करे रहे हैं. आज बिग बॉस 14 का फिनाले है, जिसके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स शो के फिनाले में धूम मचाते नजर आएंगे. बिग बॉस के घर में दर्शकों द्वारा टॉप 5 कंटेस्टेंट्स चुने गए थे, जिसमें रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और राखी सावंत शामिल हैं. इन्हीं पांचों में से एक विजेता होने वाला है. लेकिन उससे पहले आज ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस शो में अपने अंदाज से धूम मचाने वाले हैं.
एक बार फिर होगी राहुल-रुबीना की टक्कर
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के ग्रैंड फिनाले के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें राहुल-रुबीना की जोड़ी और राखी सावंत का डांस देखने को मिला. राहुल-रुबीना ने एक डांस के जरिए एक दूसरे के प्रति अपने व्यवहार जो दर्शाया है, जिसमें हमें उनकी दुश्मनी देखने को मिल रही है. दोनों का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. प्रोमो में दोनों अल्लाह दुहाई है गाने पर एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं.
स्टेज पर ठुमकती नजर आईं राखी सावंत
जहां हमें राहुल-रुबीना की टक्कर देखने को मिली वहीं हमें राखी सावंत का डांस देखने को मिला. राखी का भी प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है जिसमें प्रोमो के दौरान देखा जा सकता है कि राखी अपने हिट नंबर "परदेसिया ये साच है पिया" पर ठुमकती हुई नजर आईं और वहीं अपने किरदार जूली को एक आखिरी बार स्टेज पर दर्शाती दिखीं. राखी का ये डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उनेक फैंस जूली का किरदार देखने के लिए काफी बेचैन हैं.
आपको बता दें आज बिग बॉस के फिनाले में काफी धूम मचने वाली है, जहां हमको रुबीना-राहुल और राखी का डांस देखने को मिला. वहीं हमें अली और राहुल की दोस्ती भी देखने को मिलेगी. बिग बॉस का ये सफर टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के लिए काफी दिक्कतों और खुशियों से भरा रहा. शो में कई लोगों की जिगरी दोस्ती देखी, तो कई लोगों की दुश्मनी भी. आज सलमान खान खुद बिग बॉस के विजेता का नाम घोषित करेंगे, जहां हमें पता लगेगा कि आखिर कौन बिग बॉस का खिताब अपने नाम करता है.