अपनी बेमिसाल डांसिंग से लोगों का दिल जीतने वाले राघव एक लंबे समय से डांसिंग रियलिटी शो डांस दीवाने को होस्ट भी कर रहे हैं. आपको बता दें, राघव काफी दिनों से शूटिंग छोड़ उत्तराखंड में हैं. जहां वे अपने कस्बे समेत पूरे स्टेट में कोरोना महामारी से लड़ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं. राघव पिछले 15 दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो चुके हैं और उन्होंने रोते हुए सेव उत्तराखंड के नाम से वीडियो भी बनाया था. जहां वे लोगों से गुहार कर हैं कि वे उत्तराखंड को बचाने में उनकी मदद की जाए. राघव एक लंबे समय से ग्लैमर दुनिया की लाइमलाइट से दूर हैं.
आजतक से बातचीत के दौरान राघव ने बताया, मैं इस वक्त बहुत बिजी हूं. रोजाना ऑक्सीजन, बेड्स, एंबुलेंस के मदद के कॉल्स आते रहते हैं. इसलिए लोगों से ज्यादा बात नहीं हो पा रही है.
अचानक से रियलिटी शो से गायब होने पर राघव कहते हैं, मैं गायब नहीं हुआ हूं. जहां मुझे लग रहा है कि मेरी ज्यादा जरूरत है, मैं वहीं हूं. वर्क कमिटमेंट की वजह से मैं इस महीने के अंत में डांस दीवाने की शूट में वापस जा रहा हूं. हालांकि मैंने उन्हें फोन पर ही बता दिया है कि मैं चार से पांच दिन की शूट पूरी कर एडवांस एपिसोड्स का चंक बना वापस लौट जाऊंगा. चैनल वालों ने मेरी बात मान ली है.
मेरी आदत थोड़ी क्रांतिकारी वाली है
अचानक से कोरोना की लड़ाई में एक्टिव हुए राघव कहते हैं, जब मैं यहां पहुंचा, तो मेरे साथ ही मेरे परिवार के कई लोग इसकी चपेट में आ गए. खैर हम तो लकी हैं कि हम बिना किसी कमी के इससे निकल गए. लेकिन बाहर हो रही लगातार घटनाओं को देखकर मेरा दिल दहल उठता था. लोग मर रहे हैं, सिस्टम कोलैस्प होता दिख रहा है. जिसे हम सालों भर टैक्स देते हैं, वो कुछ कर नहीं पा रहे हैं. यह सब देखकर गुस्सा भी आता था.
वैसे मेरी आदत भी थोड़ी क्रांतिकारियों वाली है, तो मैंने यहां अपनी यंग गैंग को इकट्ठा किया और भिड़ गए इस मिशन में कि हमें अपने उत्तराखंड को बचाना है. अभी जब से इसमें इन्वॉल्व हुआ हूं. तो सरकार के प्रति गुस्सा और भी बढ़ गया है. जब हम फ्रंटलाइन में आकर लोगों की मदद कर सकते हैं और बदलाव ला सकते हैं तो ये तो सरकार है, हमसे भी ज्यादा पावरफुल. चाहेंगे तो क्या नहीं हो सकता.. खैर.. मैं बस अपने गुस्से को फिलहाल यहां फोकस कर रहा हूं ताकि और एग्रेसिवली काम कर सकूं.