पंजाब बेस्ड एनजीओ पब्लिक जागृति मिशन ने चंडीगढ़ कोर्ट में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कई वेब सीरीज पर बैन लगाने और उनके कंटेंट पर कंट्रोल करने की मांग की है. यह पेटीशन बलजीत सिंह ने दायर की है. उन्होंने ALT बालाजी के शो XXX का नाम लेते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज एकता कपूर के इस शो में राष्ट्रीय चिन्ह का अनादर किया गया है.
बलजीत ने एकता कपूर पर आरोप लगाए हैं कि इस शो में सेना के परिवारों को बेहद गलत ढंग से दिखाया गया है. उन्होंने कहा- 'एकता कपूर, ALT बालाजी की फाउंडर ने सिर्फ एक महिला को सेना की वर्दी फाड़ते ही नहीं बल्कि इससे समाज को एक गलत मैसेज भी दिया है. उनके इस शो ने सेना के पुरुषों और उनकी पत्नियों के बारे में यह बताया है कि उनका नैतिक व्यवहार अच्छा नहीं होता.'
पेटीशन में वेब सीरीज के सीन पर आपत्ति जताई गई है. सीन में भारतीय सेना के जवानों को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है और राष्ट्रीय चिन्ह का भी अनादर किया गया है. उन्होंने कहा- 'आर्मी के जवान इससे आहत हुए हैं और कई लोगों ने शो की आलोचना की है.'
बलजीत सिंह ने आगे कहा कि किसी भी नागरिक या प्रोडक्शन हाउस को आर्मी यूनिट्स या राष्ट्रीय प्रतीक का गलत इस्तेमाल करने का कोई अधिकार नहीं है. वे पैसे कमाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उनमें सेना के प्रति प्यार, भावना या इज्जत नाम की कोई चीज नहीं है.
एनजीओ ने एकता कपूर की कंपनी के नाम में बालाजी होने पर भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि ये लोग प्रोडक्शन हाउस के पवित्र नाम के उलट अपने फायदे के लिए वीडियो और फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. उन्हें समाज में होने वाले नैतिक नुकसान की कोई परवाह नहीं है.