हम सभी पूनम पांडे को उनकी कॉन्ट्रोवर्सीज से जानते हैं. इनके बोल्ड पब्लिक स्टंट्स काफी चर्चाओं में रहे हैं, लेकिन हम में से यह कोई नहीं जानता कि आखिर पूनम पांडे का बचपन कैसा बीता. उन दिनों इन्होंने कितना स्ट्रगल किया. कई बार तो ऐसा होता था जब पूनम पांडे और उनके परिवार के पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे. यह सभी बातें पूनम ने कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में बताईं. 'लॉक अप' ने पूनम पांडे की उस साइड को दिखाया है, जिससे लोग रू-ब-रू नहीं थे. फेम मिलने से पहले पूनम पांडे की लाइफ कितनी मुश्किलों भरी थी, यह एक्ट्रेस ने बयां किया. मुनव्वर, अंजली और सायशा संग बातचीत में पूनम पांडे ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां ने काफी संघर्ष किया है. जब खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे तो वह नमक के पानी से चावल खाया करते थे.
पूनम ने बयां किया दर्द
पूनम पांडे ने इस शो में माना है कि कई चीजें उन्होंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए की हैं, लेकिन उन्हें गर्व है कि उनके भाई और बहन उनकी वजह से आज लाइफ में सेटल हैं. लोग क्या कहते हैं पूनम पांडे को कोई फर्क नहीं पड़ता. वह अपनी लाइफ, अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं. पूनम पांडे जब यह सभी चीजें बता रही थीं तो वह इमोशनल हो गई थीं, जिसके बाद सभी कैदियों ने उनके लिए ताली बजाई और उनका मनोबल बढ़ाया.
इससे पहले पूनम पांडे, करणवीर बोहरा और पायल रोहतगी से बात करते हुए कहती नजर आई थीं कि वह सैम से नफरत नहीं करती हैं. बस उन्हें नापसंद जरूर करती हैं. पूनम ने बताया कि उनके घर में चार मंजिल हैं. सैम उन्हें यह अलाओ नहीं करते थे कि वह किसी दूसरे कमरे में रह सकें. सैम हमेशा पूनम को उसी कमरे में रहने के लिए कहते थे, जहां वह खुद रहते थे.
Poonam Pandey ने Ex हसबैंड से की मारपीट, दिया था धोखा! Sam Bombay ने किए शॉकिंग खुलासे
अपने ही घर के अंदर पूनम पांडे को खुद को फोन छूना अलाउड नहीं था. शॉकिंग डिटेल्स देते हुए पूनम पांडे ने कहा कि सैम उन्हें लगातार पीटते थे. सैम ने उनके सिर पर एक ऐसी जगह मारा, जिसके बाद उन्हें ब्रेन हेम्रेज तक हो गया था. सैम सुबह 10 बजे से शराब का सेवन करना शुरू कर देते थे और देर रात तक पीते रहते थे जो पूनम पांडे को बिल्कुल पसंद नहीं था.