scorecardresearch
 

नागिन 3 एक्टर पर लगा नाबालिक से रेप का आरोप, सपोर्ट में उतरे ये टीवी सेलेब्स

पर्ल की गिरफ्तारी की खबर से टीवी की दुनिया में कोहराम मच गया. कोई भी इस खबर को सही नहीं मान रहा था. एक्टर के साथ काम कर चुके कई सारे साथी और उनके करीबी कलीग्स इस खबर को सुनने के बाद एक्टर के सपोर्ट में उतर आए. बता रहे हैं कि इस मुश्किल की घड़ी में कौन-कौन से वो स्टार्स थे जिन्होंने आरोपों के बाद भी पर्ल वी पुरी पर भरोसा जताया और उनके समर्थन में उतरे.

Advertisement
X
पर्ल वी पुरी
पर्ल वी पुरी

टीवी इंडस्ट्री तब शॉक में आ गई जब 5 जून यानी शनिवार सुबह नागिन 3 फेम एक्टर पर्ल वी पुरी को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पर्ल से थाने में पूछताछ की गई. अब पर्ल पूरी को वसई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मगर पर्ल की गिरफ्तारी की खबर से टीवी की दुनिया में कोहराम मच गया. कोई भी इस खबर को सही नहीं मान रहा था. एक्टर के साथ काम कर चुके कई सारे साथी और उनके करीबी कलीग्स इस खबर को सुनने के बाद एक्टर के सपोर्ट में उतर आए. बता रहे हैं कि इस मुश्किल की घड़ी में कौन-कौन से वो स्टार्स हैं जिन्होंने आरोपों के बाद भी पर्ल वी पुरी पर भरोसा जताया और उनके समर्थन में उतर रहे हैं.

अनीता हसनंदानी- टीवी सीरियल नागिन में पर्ल वी पुरी के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी एक्टर के सपोर्ट में नजर आईं. उन्होंने कहा- @pearlvpuri के खिलाफ चल रहीं नॉनसेंस न्यूज को इग्नोर करें. मैं उन्हें जानती हूं. ये सही नहीं है. ये सच हो ही नहीं सकता. सब झूठ है. मुझे यकीन है कि मामले में और भी कुछ है. और सच जल्द ही सामने आएगा. मैं आपसे प्यार करती हूं @pearlvpuri. #ISTANDWITHPEARL

 

एकता कपूर- टीवी क्वीन एकता कपूर भी इस दौरान पर्ल के सपोर्ट में खड़ी नजर आईं. उन्होंने पर्ल के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और इंस्टाग्राम पर एक लंबा लेख भी लिखा जिसमें वे एक्टर को अपना संपूर्ण समर्थन देती नजर आईं. उन्होंने पोस्ट में कई सारी वजहें बताईं कि वे आखिर क्यों पर्ल का सपोर्ट कर रही हैं. एकता को पूरी उम्मीद है कि पर्ल को इंसाफ जरूर मिलेगा. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

करिश्मा तन्ना- टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में आई हैं. उन्होंने एक्टर संग अपनी फोटो शेयर की और लिखा सत्यमेव जयते. सत्य की जीत हुई. पर्ल की जीत हुई. हालांकि बता दें कि पर्ल को कोर्ट द्वारा हिरासत में ले लिया गया है.

 

सुरभि ज्योति- कभी पर्ल संग अफेयर की अफवाओं के चलते सुर्खियों में रही एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी एक्टर को अपना समर्थन देती नजर आईं. उन्होंने लिखा- पर्ल उन चुनिंदा प्यारे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानती हूं. सत को बाहर आने दें. #istandwithpearl. मैं तुम्हारे साथ हूं मेरे दोस्त. मजबूत रहिए. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

क्रिस्टल डिसूजा- टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने पर्ल वी पुरी संग की अपनी फोटो शेयर करते हुए कहा- मैं @pearlvpuri को जानती हूं. मैं टीवी इंडस्ट्री में जिन सबसे अच्छे लोगों से मिली हूं उनमें से पर्ल एक हैं. वे एक जेंटलमैन हैं. कृपया बिना किसी भी आधारहीन आरोपों पर तुरंत कोई निर्णय ना ले लिया करें. सच के बाहर आने का इंतजार किया करें.

 

निया शर्मा- निया शर्मा ने एक्टर के बारे में लिखा- जिन महिलाओं और लड़कियों को एक प्रिवलेज मिली है कृपया इसका गलत इस्तेमाल ना करें और किसी को भी मोलेस्टेशन और रेप जैसे मामलों में झूठ का ना फसाएं. पर्ल आपको मेरा पूरा सपोर्ट है.

Advertisement

 

राखी-अली भी आए सपोर्ट में

बता दें कि इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री से अली गोनी, राखी सावंत, हिना खान, शाहीर शेख समेत कई सारे स्टार्स पर्ल के फेवर में नजर आए हैं. मामले की बात करें तो उनपर नाबालिक का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. पीड़‍िता ने अपने बयान में कहा है कि पहले उसके साथ कार में रेप किया गया और फिर उसके साथ इसे बार-बार दोहराया गया. पर्ल को POCSO एक्ट के तहत नाबाल‍िग लड़की से रेप के आरोप में शुक्रवार रात को अरेस्ट किया गया.
 

 

Advertisement
Advertisement