scorecardresearch
 

'शक्ति' में ट्रांसजेंडर रोल निभाएंगे पटियाला बेब्स फेम अनिरुद्ध, अर्धनारीश्वर से प्रेरित होगा लुक

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस लोकप्रिय शो के लिए अनिरुद्ध ने शूटिंग भी शुरू कर दी है. बता दें कि शक्ति अस्तित्व के अहसास की एक सोशल ड्रामा बेस्ड शो है जिसमें ट्रांसजेंडर्स की जिंदगी की कहानी दिखाई जाती है.

Advertisement
X
अनिरुद्ध दवे
अनिरुद्ध दवे

एक्टर अनिरुद्ध दवे जल्द ही टीवी शो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' का हिस्सा बनने जा रहे हैं. पटियाला बेब्स फेम एक्टर अनिरुद्ध शो में एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते नजर आएंगे. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस लोकप्रिय शो के लिए अनिरुद्ध ने शूटिंग भी शुरू कर दी है. बता दें कि शक्ति: अस्तित्व के अहसास की एक सोशल ड्रामा बेस्ड शो है, जिसमें ट्रांसजेंडर्स की जिंदगी की कहानी दिखाई जाती है.

शो में जिज्ञासा सिंह और काम्या पंजाबी लीड रोल प्ले कर रही हैं. अनिरुद्ध दवे इससे पहले टीवी शो लॉकडाउन की लव स्टोरी में काम करते नजर आए थे. नए शो में काम करने का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, "हां, मैं एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहा हूं और इसकी शूटिंग करना भी शुरू कर दिया है. समाज में ट्रांसजेंडर्स से जुड़ा बहुत सारा रुढ़िवादी विचारधारा है और उन्हें कलंक माना जाता है."

अनिरुद्ध ने कहा, "हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि वो भी किसी और की तरह एक इंसान हैं, और वो बाकियों से अलग नहीं हैं." शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड शो है और इसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. जब मुझे ये रोल ऑफर किया गया और मुझे कहानी सुनाई गई तो इसे ना कहने के बारे में सवाल ही नहीं उठता था. मेरे दिमाग में हां कहने के सिवा कोई भी दूसरा थॉट नहीं आया."

Advertisement

अर्धनारीश्वर से प्रेरित होगा लुक

अनुरुद्ध ने शो के बारे में बताया कि उनका किरदार किसी अन्य शो में दिखाए गए ट्रांसजेंडर के किरदार जैसा नहीं होगा. उन्होंने कहा, "मैं किसी साधारण ट्रांसजेंडर का किरदार नहीं निभा रहा हूं, जो कि आम तौर पर आपको बड़ी बिंदी, सिंदूर और भारी सी साड़ी पहने नजर आते हैं. मैं एक पुरुष किन्नर का किरदार निभा रहा हूं और इसका लुक अर्धनारीश्वर से प्रेरित होकर लिया गया है."

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement