कोरोना वायरस के चलते सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू कर रखा है. सरकार के फैसले का स्टार्स भी पालन कर रहे हैं. स्टार्स अपने घर से भी बाहर नहीं निकल रहे हैं. सितारों के पास अब फैन्स से संपर्क करने के लिए सोशल मीडिया ही एकमात्र साधन बचा है. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का भी नाम जुड़ गया है.
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर दूसरी फिल्म से जुड़ी कुछ यादें शेयर की है. परिणीति चोपड़ा ने अपनी दूसरी फिल्म के लिए मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार साझा किया है. परिणीति ने फिल्म 'लेडीज़ वर्सेज रिक्की बहल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म इशकजादे में काम किया था. इशकजादे में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें इस नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
परिणीति चोपड़ा को बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. अपनी इस खास यादों को साझा करते हुए परिणीति ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है. परिणीति ने अपनी पोस्ट में बताया कि इंडस्ट्री में उनके पहले दोस्त भी बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर बने थे. आज परिणीति की फिल्म इशकजादे को रिलीज हुए 8 साल पूरे हो चुके हैं.
Advertisement
परिणीति के लिए साल 2019 काफी अच्छा रहा था. पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में उन्हें देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा-खासा बिजनेस किया था. अब वह एक बार फिर अर्जुन कपूर के साथ स्क्रीन सेयर करेंगी. फिल्म पिंकी फरार में दोनों साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा सोनू सूद ने हेल्थ वर्कर्स के लिए होटल भी दिया था.