टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और एक्टर राजा चौधरी की बेटी पलक तिवारी ने हाल ही में अपना 20वां जन्मदिन मनाया है. 8 अक्टूबर 2000 को जन्मीं पलक तिवारी 20 साल की हो गई हैं. इस मौके पर श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. पलक के साथ फोटो शेयर करते श्वेता ने अपनी बेटी को 'बदमाश विद ए बिग हार्ट' बताया था. वहीं पलक के पिता और एक्टर राजा चौधरी ने भी बेटी पलक के 20वें जन्मदिन पर उन्हें विश किया.
राजा चौधरी ने बेटी के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की है. पलक के साथ इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- वक्त इतनी जल्दी निकल जाता है. इस पोस्ट से साफ लग रहा है कि पापा अपनी लाडली को काफी मिस कर रहे हैं. पलक तिवारी बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. पलक गुरुग्राम की सच्ची घटनाओं पर आधारित एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी.
श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इस मौके को अपने दोस्तों के साथ जमकर एन्जॉय भी किया. बता दें कि पलक, श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं. श्वेता और राजा की शादी साल 1998 में हुई थी और दोनों के बीच रिश्ते खराब होने के बाद साल 2012 में दोनों अलग हो गए.
साल 2011 में श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि राजा चौधरी ने घर में घुसकर उनके और उनके दोस्त अभिनव कोहली के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. श्वेता ने पुलिस को बताया कि जब वह बिग बॉस के घर में थीं तब भी राजा ने उनके घर पर जाकर उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की थी.
साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी कर ली थी, जिनसे उन्हें बेटा रेयांश है. हालांकि, इन दिनों अभिनव के साथ भी उनकी शादीशुदा लाइफ में खटपट की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ अभिनव से अलग रह रही हैं.