scorecardresearch
 

राधे मां की जिंदगी पर बनेगा शो, कलर्स पर हो सकता है प्रसारित

राधे मां और विवादों का गहरा रिश्ता है. विवादों में रहने के कारण ही खबर आई थी कि वो 'बिग बॉस 10' में आने वाली हैं. अब रिपोर्ट्स की माने तो उनकी जिंदगी के ऊपर एक शो भी बनने वाला है.

Advertisement
X
राधे मां
राधे मां

मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल राधे मां एक बार फिर से चर्चा में हैं. हाल ही में खबर आई थी कि वो 'बिग बॉस 10' में आने वाली हैं और अब रिपोर्ट्स की माने तो राधे मां के ऊपर एक टीवी शो बनने जा रहा है.

शो में राधे मां की पूरी जिंदगी को दिखाए जाने की चर्चा है. राधे मां का जन्म सुखविंदर कौर के रूप में हुआ था. किस तरह वो राधे मां बनीं और कैसे दहेज के केस में फंसने के बाद वो पॉपुलर हुईं, यह सब शो की स्क्रिप्ट का हिस्सा होंगे.

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 'यह शो देवांशी नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमेगा. यह रोल काशवी कोठारी प्ले कर रही हैं. शो में कुसुम सुंदरी नाम का एक करेक्टर है, जो एक चालाक गॉडवुमेन हैं. कुसुम समाज में कुछ ऐसी मान्यताएं फैला देंगी, जिससे देवांशी की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी.' पहले यह खबरें आ रही थी कि 'ये वादा रहा' की एक्ट्रेस अंकिता शर्मा इस शो में निगेटिव किरदार निभाएंगी. शो में अंकिता के केरेक्टर का नाम कोमल है और देवांशी उनके साथ ही रहेगी.

Advertisement

बता दें यह शो कलर्स पर प्रसारित हो सकता है.

Advertisement
Advertisement