
टीवी एक्ट्रेस निशा रावाल और करण मेहरा के बीच अनबन अब लीगल हो चुका है. इन लीगल पचड़ों के बावजूद निशा अपने बेटे के बर्थडे में कोई कमी नहीं आने देना चाहती हैं. यही कारण है निशा ने काविश का बर्थडे बड़े ही धूम-धाम से सेलिब्रेट किया है. हालांकि करण इस सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.
निशा ने अपने सोशल अकाउंट से बर्थडे सेलिब्रेशन का कोई भी वीडियो व फोटोज शेयर नहीं किया है. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर काविश के बर्थडे के कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. निशा के दोस्त रोहित वर्मा जो इस बर्थडे के गेस्ट थे, उन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी स्टोरीज पर कई सारे फोटो व वीडियो शेयर किया है.इन तस्वीरों में काविश को थ्री टायर केक काटते हुए साफ देखा जा सकता है. मां बेटे ने ब्लैक एंड वॉइट कॉम्बिनेशन का ड्रेस पहना है. इस पार्टी में निशा के पैरेंट्स के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त रोहित और मोनिशा भी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
सुशांत के जाने के बाद टूट गया है उनका परिवार, बहन प्रियंका ने कहा- जिंदगी पहले जैसी नहीं रही

करण ने पोस्ट कर किया था विश
करण, जो इस सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, उन्होंने अपने बेटे को विश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. अपनी और काविश की तस्वीर शेयर कर करण लिखते हैं, जन्मदिन मुबारक को मेरे छोटे से बेटे.. भगवान हमेशा तुम्हारी रक्षा करे. मुझे याद है तुम मुझसे हमेशा कहा करते हो कि मैं आपको गजेलियन टाइम प्यार करता हूं, पापा भी आपको गजेलियन टाइम प्यार करते हैं. पापा आपके दिल में हमेशा रहेंगे..
कौन हैं कनिका ढिल्लों जिन्हें मिला हसीन दिलरुबा का क्रेडिट तो स्क्रीनराइटर ने जताई आपत्ति
बता दें, निशा और करण की लड़ाई ने एक बहुत ही भंयकर रूप ले लिया था. जहां निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं करण ने भी निशा के बायपोलर विहेवियर की वजह से शादी खत्म करने की बात कबूली है. दोनों की लड़ाई ने अब कानूनी रूप ले लिया है.