
टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. 'निशा और उनके कजिन्स' फेम एक्टर विभु राघव अब हमारे बीच नहीं रहे. कैंसर से वो जंग हार चुके हैं. वो स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे. टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर विभु के अलविदा कहने पर शोक व्यक्त किया है.
कैंसर ने ली विभु की जान
सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने विभु को नम आंखों से विदाई दी है. कैंसर की इस जर्नी में विभु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे थे. वो लोगों को इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरुक करने का काम भी करते थे. अपने दर्द को उन्होंने कई वीडियोज में शेयर किया था. विभु लाइफ को लेकर कहीं से भी निराश नहीं थे. वो कैंसर का हंसते मुस्कुराते हुए सामना कर रहे थे. लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था. इतनी जिंदादिली दिखाने के बाद भी वो इस बीमारी को मात नहीं दे पाए. टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्त कैंसर फेज में उनके साथ खड़े रहे थे.
पॉजिटिव रहते थे विभु
विभु ने निशा और उसके कजिन्स, सावधान इंडिया के अलावा भी कई शोज में काम किया था. 2022 में उन्हें कोलन कैंसर डिटेक्ट हुआ था. इंस्टा पर उन्होंने अपनी इस बीमारी की जानकारी दी थी. अपनी इस जर्नी को लेकर वो फैंस और फॉलोअर्स को अपडेटेड रखते थे. विभु की दोस्त सिंपल कॉल, अदिति मलिक ने उनके ट्रीटमेंट के लिए सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद मांगी थी.
RIP विभु राघव !
विभु ने इंस्टा पर अपनी आखिरी पोस्ट 17 अप्रैल को शेयर की थी. इस गंभीर बीमारी में भी जिस मुस्कुराहट के साथ वो फैंस संग बात किया करते थे, वो अद्भुत था. फैंस ने उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है. विभु की दोस्त सिंपल कौल ने नम आंखों से अपने खास दोस्त को विदाई दी है. इमोशनल पोस्ट में सिंपल ने लिखा कि विभु हमेशा उनकी यादों में जिंदा रहेंगे.