पिछले साल निक्की तंबोली टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनी थीं. इससे पहले इन्हें बहुत कम लोग जानते थे. गेम में निक्की ने दमदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीता था. हालांकि, एक बार एलीमिनेट होने के बाद निक्की का आत्मविश्वास कहीं न कहीं टूट सा गया था, लेकिन करियर में उन्होंने ऊंचाइयां ही हासिल की हैं. किसी को वह क्यूट लगीं तो किसी को उनकी पर्सनैलिटी काफी बोल्ड नजर आई. हाल ही में निक्की तंबोली एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान पैपराजी ने उनसे नोरा फतेही की तरह पोज देने के लिए कहा, जिसके बाद निक्की का रिएक्शन काफी मजेदार आया.
बता दें कि सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' के बाद निक्की तंबोली रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आई थीं, लेकिन वे जल्द ही एलीमिनेट हो गई थीं. बाद में निक्की बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में दोबारा शो में नजर आईं. इसके बाद ही निक्की को अपनी असल स्ट्रेंथ दिखाने का मौका मिला.
— Nikki Tamboli (@nikkitamboli) September 23, 2021
निक्की ने यूं किया रिएक्ट
निक्की तंबोली से जब पैपराजी ने नोरा की तरह पोज देने के लिए कहा तो एक्ट्रेस ने बिना देरी किए कहा- कौन नोरा बोला मुझे? मालूम हो कि निक्की तंबोली ने 'खतरों के खिलाड़ी 11' का हिस्सा बनने से पहले अपने भाई को कोरोनावायरस के चलते खो दिया था. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के जरिए दी थी. वह अपने परिवार को इस मुश्किल घड़ी में अकेले नहीं छोड़ना चाहती थीं, लेकिन उनका भाई इस शो का हिस्सा बनने की बात को लेकर उनके लिए काफी एक्साइटेड था.
निक्की तंबोली ने BB 14 के कई लोगों से बनाई दूरी, कहा- वहां बहुत टॉक्सिक लोग मिले
भाई संग फोटोज शेयर करते हुए निक्की ने लिखा था, "हम में से कोई नहीं जानता था कि भगवान आज सुबह तुम्हारा नाम ले लेंगे. जिंदगी में हमने तुम्हें बहुत प्यार किया, मौत के बाद भी प्यार करते रहेंगे. तुम्हें खोने के बाद हमारा दिल टूट चुका है. तुम अकेले नहीं गए, अपने साथ हमारे एक हिस्से को भी लेकर गए हो. जिस दिन भगवान ने तुम्हें हमारे घर भेजा, तुमने हमारे लिए मेमोरीज छोड़ीं."