एक्ट्रेस निया शर्मा टेलीविजन की दुनिया की सुपरस्टार मानी जाती हैं. एक हजारों में मेरी बहना है सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली निया आज काफी ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार हैं. निया का फैशन लाजवाब है. बिंदास नेचर की निया को कई बार ताने सुनने को मिले हैं, कई बार लोगों ने उनके हाई फैशन सेंस की वजह से ट्रोल करने की भी कोशिश की है. लेकिन निया का बेधड़क अंदाज कभी उनके पॉजिटिव माइंड के आड़े नहीं आया, एक इंटरव्यू में निया ने खुलासा किया कि कैसे वो इन सबको डील करती हैं.
निया ट्रोल्स को करती हैं इग्नोर
निया का बिंदास नेचर उनके इंस्टा बायो से ही समझ आ जाता है. निया के इंस्टाग्राम बायो में लिखा है, 'आइए बात पर आते हैं, प्लीज. प्रिटी'. वहीं, उनका ट्विटर बायो कहता है 'बेहद बदसूरत...फैशन सेंस की कमी है...हैम...कॉनगर्ल! अपने अनूठे सोशल मीडिया बायोस और उनके पीछे के विचारों के बारे में पूछे जाने पर, निया ने खुलासा किया, "यह वो सब कुछ है जो लोग मुझे कहते हैं. इसलिए मैं वही लिखती हूं जो लोग सुनना पसंद करते हैं. लोग मुझे एक फैशन डिजास्टर कहते हैं या मैं बदसूरत हूं या कुछ भी ऐसा".
निया ने आगे कहा- "जीवन में हर किसी से मेरा विनम्र अनुरोध है, जब कुछ स्टार्स बातचीत में बहुत ज्यादा बोलते हैं, तो यह मुझे परेशान करता है. मैं हर किसी का समय बचाना चाहती हूं, यह या तो हां है या तो ये मेरे लिए काम कर रहा है या ये नहीं कर रहा है."
निया को फैशन च्वाइस के लिए सुनने पड़े ताने
फैशन च्वाइस की बात करने पर निया कहती हैं, ''मैंने हमेशा एक निश्चित तरीके से दिखने की कोशिश की है, निश्चित रूप से मेरा मतलब है, मैं हमेशा से जैसे दिखना चाहती थी, जिस तरह के कपड़े मैं हमेशा पहनना चाहता थी. यह केवल उस समय पॉसिबल हुआ, जब मैंने अपना खुद का पैसा कमाया. जब मैं वह करने के लिए इंडीपेंडेंट हुई जो मुझे पसंद है. बात बस इतनी सी है कि लोगों ने इसके बारे में इतना कुछ लिखा और इस पर इतनी चर्चा की, और इसे इतनी बुरी तरह से शो किया कि मैं सभी कारणों से फेमस हो गई."
निया ने यह भी बताया कि कैसे उनके फैशन च्वाइस पर लोगों के लगातार मिलने वाले जजमेंट्स उन्हें परेशान नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि, "मुझे उस अटेंशन से कोई आपत्ति नहीं है, मैं इसमें से भी पॉजिटव निकाल लेती हू्ं. ये सब बातें मुझे मेरा रास्ता और क्लीयर करने में मदद करते हैं.''