scorecardresearch
 

Nia Sharma ने शेयर किया थ्रोबैक पोल डांस वीडियो, यूजर्स बोले- सिर घूम गया

रेड स्पोर्ट्स ब्रा और व्हाइट शॉर्ट्स में निया पोल पर गोल-गोल घूम रही हैं. निया के पोल डांस स्किल्स देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "खूबसूरत." एक और यूजर ने लिखा, "सिर घूम गया मेरा तो."

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निया ने शेयर किया पोल डांस वीडियो
  • फैन्स का चकराया सिर
  • ब्रेक पर हैं निया शर्मा

निया शर्मा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलिब्रिटीज में शुमार हैं. एक्ट्रेस अपने फैन्स और फॉलोअर्स को एंटरटेन करती नजर आती हैं. निया के वीडियोज और फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. सोमवार के दिन निया ने अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पोल डांस करती नजर आ रही हैं. दरअसल, निया शर्मा आजकल पोल डांस सीख रही हैं. फैन्स संग वह कई वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं. 

फैन्स को पसंद आ रहा निया का वीडियो
रेड स्पोर्ट्स ब्रा और व्हाइट शॉर्ट्स में निया पोल पर गोल-गोल घूम रही हैं. निया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं पोल डांस करना मिस कर रही हूं. मेरे घुटनों और थाइज में निशान आ गए हैं, चोट लग गई है, बॉडी में दर्द हो रहा है, फिर भी मैं पोल डांस करने के लिए खुद को तैयार रखती हूं." निया के पोल डांस स्किल्स देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "खूबसूरत." एक और यूजर ने लिखा, "सिर घूम गया मेरा तो."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

मोस्ट ग्लैमरस और सिजलिंग एक्ट्रेस निया शर्मा की हर अदा के फैन्स दीवाने रहते हैं. निया अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन च्वॉइस से फैन्स को हमेशा इंप्रेस करती हैं. फैशन वर्ल्ड में अपना सिक्का जमाने के बाद निया शर्मा अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान देती हैं. मुंबई में वह जिम में भी खूब पसीना बहाती नजर आती हैं. 

Advertisement

डीप नेकलाइन बैकलेस ब्लाउज- फिश कट लहंगे में Nia Sharma, सिजलिंग है एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक

निया ने एक दशक पहले टीवी पर अपना करियर शुरू किया था. यह ‘इश्क में मरजावां’, 'नागिन', 'जमाई राजा', 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'पवित्र रिश्ता' में नजर आ चुकी हैं. साल 2016 के आसपास इनकी इमेज बदल सी गई. इसी साल एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द्वारा उन्हें एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं में से एक के रूप में भी चुना गया. पिंकविला से बात करते हुए निया ने इस बारे में कहा था कि कैसे उन्हें कभी भी तारीफ सुनने की आदत नहीं रही. एक्ट्रेस हाल ही में ‘फूंक ले’ गाने में नजर आई थीं.

 

Advertisement
Advertisement