बिग बॉस सीजन 15 पहले दिन से चर्चा में बना हुआ है. चाहे वो घरवाले हो या जंगलवासी. लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि शो इसके एक खास आर्टवर्क की वजह से सुर्खियों में है. सेट डिजाइनर को इसके लिए ट्रोल किया जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है ये माजरा.
कॉपी है बिग बॉस हाउस का फ्लैमिंगो आर्टवर्क!
जंगल थीम पर बना बिग बॉस 15 का आलीशन घर तो सभी ने देखा होगा. हर एक कोने को बेहद ही खूबसूरती और आर्टवर्क के साथ डिजाइन किया गया है. घर के अंदर एक बड़ा सा पिंक कलर का फ्लैमिंगो बनाया गया है. ये पिंक फ्लैमिंगो हर बीबी लवर्स ने देखा ही होगा. बीबी हाउस को क्लासी लुक और हैपनिंग वाइब्स देता ये फ्लैमिंगो अगर हम कहें कि कॉपी किया हुआ डिजाइन है तो...
इंस्टाग्राम पर dietsabya नाम के अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है. पोस्ट में बिग बॉस के फ्लैमिंगो की फोटो और ओरिजनल फ्लैमिंगो की फोटो शेयर की गई है. बिग बॉस के हाउस डिजाइन में बने फ्लैमिंगो को गंदी कॉपी बताया गया है. दोनों तस्वीरों में रूफ टॉप से अटैच्ड फ्लैमिंगो को साफ देखा जा सकता है.
चर्चा है कि ओरिजनल फ्लैमिंगो आर्टवर्क की कीमत 3.9 करोड़ है. जिसे Matthew Mazzotta ने बनाया था. ये आर्टवर्क फ्लोरिडा के Tampa International Airport पर बनाया गया है. ये पिंक फ्लैमिंगो बर्ड 21 फुट का है.
यूजर्स ने सेट डिजाइनर्स को किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो रहा है. लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं जो सेट डिजाइनर को ट्रोल कर रहे हैं. मालूम हो, बिग बॉस का सेट हर साल ओमंग कुमार बनाते हैं. इस बार भी उन्होंने ही सेट डिजाइन किया है. एक शख्स ने लिखा बिग बॉस को कंफेशन रूम में बुलाओ. लोग डिजाइनर्स को सुझाव देते हुए भी दिखे. एक शख्स ने लिखा- कम से कम अलग पक्षी ही सलेक्ट कर लेते. ऑरिजिनल डिजाइन सामने आने के बाद लोग बिग बॉस के फ्लैमिंगो को गंदी कॉपी बता रहे हैं.