scorecardresearch
 

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' पर नकुल मेहता ने शेयर किया अनुभव, बोले- मैंने किसी की जगह नहीं ली

एक्टर नकुल ने आगे कहा, "मैं इस शो को पहली बार प्रसारित होने के एक दशक बाद अपने दर्शकों के लिए लाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह एक प्रतिष्ठित शो था और उम्मीद है कि इस विरासत के कुछ हिस्से को आगे ले जाने में सक्षम होऊंगा. मैं पहली बार एकता कपूर के साथ काम कर रहा हूं.''

Advertisement
X
नकुल मेहता
नकुल मेहता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नकुल मेहता ने शेयर किया अनुभव
  • दिशा परमार लीड रोल में हैं
  • एक्टर बोले- मैंने किसी की जगह नहीं ली

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में 'राम कपूर' का किरदार निभाने वाले एक्टर नकुल मेहता का कहना है कि वह इस शो के पहले सीजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर राम कपूर की जगह भरने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. बल्कि वह इस रोल को अलग अंदाज में निभाने की कोशिश कर रहे हैं. नकुल मेहता ने कहा, ''हालांकि, मैं निश्चित रूप से किसी की जगह भरने पर ध्यान नहीं दे रहा हूं. जैसा कि अक्सर पूछा जाता है. हालांकि, मैं इसे अपना सर्वश्रेष्ठ देने का इरादा रखता हूं और उम्मीद है कि 'साक्षी' और 'राम' पीछे मुड़कर देख सकते हैं और हमने जो बनाया है उस पर गर्व कर सकते हैं."

नकुल ने कही यह बात

एक्टर नकुल ने आगे कहा, "मैं इस शो को पहली बार प्रसारित होने के एक दशक बाद अपने दर्शकों के लिए लाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह एक प्रतिष्ठित शो था और उम्मीद है कि इस विरासत के कुछ हिस्से को आगे ले जाने में सक्षम होऊंगा. मैं पहली बार एकता कपूर के साथ काम कर रहा हूं.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

बता दें कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2', में नकुल मेहता और दिशा परमार 'राम' और 'प्रिया' के किरदार में हैं और इसका प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होता है. उधर, एक्ट्रेस दिशा परमान ने बताया कि प्रिया का किरदार निभाना जोकि एक मिडल क्लास महिला का किरदार है, वह काफी रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है.

बड़े अच्छे लगते हैं 2 का पहला प्रोमो रिलीज, राम-प्रिया के रोल में दिखे नकुल और दिशा

Advertisement

एक्ट्रेस दिशा परमार ने आगे कहा कि इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात है. सच कहूं तो मैं घबराई हुई और उत्साहित दोनों हूं. मेरे लिए इसके जरिए से अपनी योग्यता साबित करने का एक अच्छा अवसर है. 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' राम (नकुल मेहता) और प्रिया (दिशा परमार) की कहानी है. 'राम' 38 वर्षीय बिजनेसमैन हैं. दूसरी ओर, 'प्रिया' जिनकी उम्र 32 साल है, वह एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं.

 

Advertisement
Advertisement