एकता कपूर अपने पॉपुलर शो सीरियल नागिन 3 के साथ फिर दर्शकों के बीच लौट रही हैं. इस सीरीज का प्रोमो आ चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी तुलना सनी देओल और मनीषा कोइराला की फिल्म जानी दुश्मन से हो रही है.
टीजर में करिश्मा तन्ना और रजत टोकस की प्रेम कहानी नजर आ रही है. कलर्स के इस सीरियल में नागिन का किरदार इस बार अनिता हसनंदानी निभाएंगी. उनका लुक भी प्रोमो में दिखाया गया है. नागिन सीरियल के पहले दो सीजन में मौनी रॉय और अदा खान मुख्य किरदार में थीं.
Iss baar inteqaam ki saari hadein hogi paar, jab kai roop badal kar karegi woh vaar. #Naagin3 jald sirf Colors par. @KARISHMAK_TANNA @anitahasnandani @RajjatTokas pic.twitter.com/6gW2ijdni4
— COLORS (@ColorsTV) May 4, 2018
नागिन 3 जानी दुश्मन की कहानी से रिलेट किया गया है. बता दें कि जानी दुश्मन में अरमान कोहली ने नागराज की भूमिका निभाई थी जो मनीषा कोइराला की मौत का बदला लेने के लिए सभी का दुश्मन बनता है.
टीवी पर जल्द होगी 'नागिन' की वापसी, सामने आया पहला LOOK
नागिन 3 में अनिता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना के अलावा सुरभी ज्योति भी लीड रोल में हैं, लेकिन उनका लुक अभी तक सामने नहीं आया. एकता और नागिन 3 की पूरी स्टारकास्ट इसे लेकर काफी उत्साहित है.